मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार केन्द्रीय जेल, सागर के बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 24 मार्च 2021 को जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री बी.आर.पाटिल साहब के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में केन्द्रीय जेल, सागर में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ माननीय जिला न्यायाधीश के द्वारा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री विवेक शर्मा, चिकित्सकीय विशेषज्ञों एवं जेल विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन करते हुए किया गया।
उक्त विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बंदियों का चिकित्सकीय परीक्षण किये जाने हेतु बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज के डॉ0 राघव गुप्ता, चर्मरोग विशेषज्ञ, डॉ0 अनुराग जैन, मेडीसन विशेषज्ञ, डॉ0 आकाश जैन, सर्जरी विशेषज्ञ, डॉ0 रंजीत कुमार डी, अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ0 अनिरूद्ध चतुर्वेदी, शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ0 नेहा आर्य, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ0 दिनेश जैन, ई.एन.टी. विशेषज्ञ, डॉ0 अंजली वीरानी, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं डॉ0 कुलदीप पाल, दंत रोग विशेषज्ञ उपस्थित हुए जिनके द्वारा 380 बंदियों और 07 बच्चों का चिकित्सकीय परीक्षण कर आवश्यक उपचार प्रदान किया। विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के साथ आयोजित विधिक सहायता शिविर में पैनल अधिवक्ताओं के द्वारा 328 बंदियों को विधिक सलाह भी प्रदान की गई। इस प्रकार आज के शिविर में बंदियों को चिकित्सकीय परीक्षण के साथ-साथ कानूनी सहायता का लाभ भी प्रदान किया गया।
शिविर के आयोजन के दौरान पूर्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से पात्र बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के संबंध में कार्यवाही की जा रही थी परिणामस्वरूप लगभग 45 पात्र बंदियों को जिला न्यायाधीश श्री बी.आर.पाटिल एवं सचिव, श्री विवेक शर्मा के द्वारा आयुष्मान कार्ड प्रदान किये गए तथा जिला न्यायाधीश के द्वारा केन्द्रीय जेल के अधिकारियों एवं चिकित्सीय विशेषज्ञो को केन्द्रीय जेल के बंदियों को कोरोना वेक्सीन लगाये जाने के लिये भी आवश्यक निर्देश दिये। शिविर के दौरान श्री अनुज कुमार चन्सौरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा बंदियों को विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई तथा आयुष्मान योजना के बारे में भी जानकारी प्रदान करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया गया।