सायरन बजा, लोग रुके, मास्क लगाने का लिया संकल्प
सागर-
सागर जिले के गढ़ाकोटा मे कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर मंगलवार के दिन ठीक 11 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश व कलेक्टर श्री दीपक सिंह के आदेश पर गढाकोटा के मुख्य बस स्टेंड स्थित नगर भवन प्रांगण में नगर पालिका प्रशासक एवं तहसीलदार कुलदीप पाराषर व थाना प्रभारी सुमित शर्मा सहित नगर पालिका अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा सायरन बजाकर लोगां को जागरूक किया गया।
साथ ही दो मिनिट रूक कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये सभी को संकल्प दिलाया गया और मास्क व सैनेट्राइजर का उपयोग करने के साथ-साथ दुकानदारों से दुकान के बाहर गोले बनाकर ग्राहकों से व्यवसाय करने कि बात कही गई। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों से बस से आई स्कूली छात्राओं एवं यात्रियों को मास्क का वितरण किया गया इस दौरान लोग मास्क लगाए दिखे।