सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने मेनपानी में निर्मित आवासों का निरीक्षण किया एवं लक्ष्मीपुरा वार्ड में पेयजल योजनांतर्गत चल रहे कार्य का स्थल निरीक्षण कर ठेकेदारांे को आपसी संयोजन से कार्य करने के निर्देश दिये
सागर–
विधायक शैलेन्द्र जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मेंनपानी में बने हुए लगभग 550 आवासीय मकानों का निरीक्षण किया। मूलभूत अधोसंरचना कार्य पूर्ण करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया और अविलंब कार्यों को पूर्ण कर लोगों को कब्जा दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क निर्माण, नाली निर्माण, पार्क निर्माण का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त ड्रेनेज व्यवस्था तथा पेयजल की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मकान लगभग पूर्ण हो गए हैं सिर्फ मूलभूत अधोसंरचना के कार्य होने बाकी हैं उसके लिए भी हम बहुत जल्द काम शुरू कर रहे हैं और बहुत जल्दी पात्र हितग्राहियों को 550 से मकानों का आवंटन करेंगे।
सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने सीवर लाइन योजना एवं टाटा की पेयजल योजना अंतर्गत चल रहे कार्य का लक्ष्मीपुरा वार्ड में पहुंचकर निरीक्षण किया और दोनों ठेकेदारों को आपसी संयोजन से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपकी आपसी प्रतिस्पर्धा के कारण सागर शहर के लोगों को उसकी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है, यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने पूर्व में भी आपसे कहा है आप जहां भी कार्य करें वहां पर दूसरी एजेंसी के कार्य की योजना भी उसी समय तैयार कर ली जाएगी तो काम सरलता से पूर्ण होगा। लक्ष्मीपुरा वार्ड में पूर्व से डाली गई सीवर के पानी की लाइन चोक होने के कारण विगत 4 दिनों से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इसके संबंध में उन्होंने उस स्थल पर जाकर अविलंब इस कार्य को करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने पाया कि लक्ष्मीपुरा वार्ड में पुरानी पुलिस चैकी के पास वर्षों पुरानी पाइप लाइन डाली हुई है, जो जीर्ण शीर्ण हो गई है, जिस कारण से क्षेत्र में लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। चूंकि यह इस क्षेत्र की मुख्य नाली है। इस कारण से पूरी लाइन चोक हो गई हैं। इस संबंध में उन्होंने सीवर प्रोजेक्ट के विशेषज्ञ लोगों को बुलाकर इसका निदान करने के निर्देश दिये। इस संबंध में अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण कर पुरानी लाइन खोद कर नई लाइन डालने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने टाटा प्रोजेक्ट एवं अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद यहां पर कार्य प्रारंभ किया गया और 24 घंटे के भीतर कार्य पूर्ण कर लिया गया।