सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने संत रविदास वार्ड बामन खेड़ी में पार्क का लोकार्पण एवं सी.सी. रोड का शिलान्यास किया
सागर-
विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा संत रविदास वार्ड स्थित बामन खेड़ी में पार्क निर्माण का लोकार्पण एवं सीसी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास वार्ड के गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, इस पार्क का निर्माण होने से इस क्षेत्र के बच्चों को खेलने हेतु सुलभ वातावरण प्राप्त हुआ है। इस पार्क में बच्चों की किलकारियाॅ गुंजेगी एवं हमारे बुजुर्ग, मातायें, बहिनें दिनभर की व्यस्ततम दिनचर्या के बाद वायु और साफ वातावरण में प्रकृति से जुड़ने का आनंद ले रही होगी तो हमारे मन में अत्यंत संतुष्ठी का भाव होगा। आज हमने इस क्षेत्र की सड़क समस्या को भी दूर किया है। शीघ्र ही आपके समक्ष नयी सी.सी. रोड बनकर तैयार होगी, जिससे आप लोगी की समस्यायें दूर होगी। इस अवसर पर विधायक शैलेन्द्र जैन ने क्षेत्र में एक समुदाय भवन के निर्माण की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगन्नाथ गुरैया, रीतेश मिश्रा, योगेश जैन, मुन्ना ठेकेदार, पिंटू बोहरे, नर्मदा प्रसाद पटेल, पटेल साहब, राजू तिवारी, प्रभु दयाल साहू, चेतराम अहिरवार, मुन्ना खान, अरविंद अहिरवार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।