सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने ₹40 लाख के निर्माण कार्यो का शिलान्यास-लोकार्पण किया

सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने बुधवार को लगभग 40 लाख रुपए के निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया उन्होंने तीली वार्ड स्थित महावीर कॉलोनी में लगभग 16 लाख रुपए की लागत से निर्मित बहुप्रतीक्षित महावीर पार्क का निर्माण उपरांत लोकार्पण किया इस दौरान पूर्व महापौर भी नजर आए इसके अतिरिक्त उन्होंने 16 लाख रुपए की लागत से अंबेडकर वार्ड स्थित ग्राम कनेरा देव में गोंडो की टपरियों क्षेत्र में सामुदायिक भवन निर्माण शिलान्यास स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में किया विट्ठल नगर वार्ड में लगभग ₹8 लाख की लागत से निर्मित होने वाली बहू प्रतीक्षित सीसी रोड का शिलान्यास स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में किया इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने आमजन को संबोधित करते हुए कहां थी सागर नगर विकास की दिशा में अग्रसर है हम हर क्षेत्र में स्मार्ट बनने का प्रयास कर रहे हैं स्मार्ट सिटी के माध्यम से तो हम शहर वालों को स्मार्ट बना ही रहे हैं इसके अतिरिक्त चाहे स्वास्थ्य सुविधा हो चाहे बाईपास का निर्माण हो या अन्य कोई क्षेत्र हो हम सभी क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रहे हैं सागर को महानगर की दिशा में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता आगामी 2 से 3 वर्षों में हम एक सुव्यवस्थित विकसित शहर जो महानगर की तर्ज पर विकसित होगा आप को सौंपेंगे आज हमारे सामने जो चुनौतियां हैं चाहे वह अच्छी सड़कों का मामला हो बारिश के जल की निकासी का मामला हो मूलभूत सुविधाओं का मामला हो पीने के पानी का बिजली का अन्य सभी सुविधाएं कार्य शुरू हो गया है आज हम आपको 24 घंटे पानी उपलब्ध करने के लिए संकल्पित हैं जिसका टेंडर और हम कर चुके हैं टाटा कंपनी माध्यम है जिसका कार्य निरंतर जारी है गंदे पानी की निकासी के लिए सीवर के माध्यम से कार्य निरंतर चल रहा है लगभग साडे 300 करोड़ की लागत से कार्य पूर्णता की ओर अग्रसर है बारिश के पानी की निकासी के लिए 55 करोड़ लंबे नालों का निर्माण कार्य स्मार्ट सिटी के माध्यम से किया जा रहा है इसका कार्य भी प्रथम चरण में है हम 14 किलोमीटर लंबी है स्मार्ट सड़कों का निर्माण कर रहे हैं इसमें शहर की सभी महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण स्मार्ट तरीके से किया जाएगा चाहत कला और संस्कृति हो फेल हो या साहित्य हो हम सभी दिशा में कार्य कर रहे हैं इस अवसर पर सुबोध पाराशर हेमंत यादव प्रतिभा चौबे शशि शर्मा महेश अहिरवार भगवती जाटव विशाल खटीक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

गजेंद्र ठाकुर ✍️- 9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top