खेल परिसर में कोविड -19 के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाने का संकल्प एवं शहीद दिवस पर वीर सपूतों को नमन
सागर-
खेल परिसर सागर में आज कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाने का संकल्प लेकर शपथ दिलाई गई। शपथ के दौरान जिला खेल अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा द्वारा समस्त कार्यालयीन कर्मचारियों एवं प्रशिक्षको को मास्क लगाने तथा अपने आस – पास के लोगो को भी मास्क लगाने हेतु ‘‘ रोको – टोको अभियान ‘‘ के तहत प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया । प्रशिक्षको को अपने प्रशिक्षण केन्द्र में आने वाले खिलाड़ियों को मास्क लगाने के साथ – साथ अपने साथ सेनेटाईजर लाने एवं कोविड -19 के संक्रमण से बचाव हेतु समय – समय पर शासन ध् स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी की गई गाईड लाईन का पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया । खेल परिसर सागर में आज से किसी भी खिलाड़ी एवं अन्य नागरिको को बिना मास्क के प्रवेश नही दिया जावेगा । साथ ही आज 23 मार्च शहीद दिवस पर भारत के वीर सपूत राजगुरू, भगत सिंह एवं सुखदेव को जिन्होंने देश की आजादी के लिये अपने प्राण न्यौछावर किये उन्हें पुण्यतिथी पर याद कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।