पुलिस ने लूट कर फरार हुए दो आरोपी किये गिरफ्तार, लुटे सामान के साथ देशी कट्टा भी मिला

0
56

थाना शाहगढ ने लूट कर फरार हुए दो आरोपी कट्टा सहित गिरफ्तार किये

सागार – पुलिस को दिनांक 10.03.2021 के शाम 6.30 से 7 बजे के बीच सूचना आई कि सलमान खान पिता शगीर खान उम्र 23 साल निवासी वार्ड नंबर 02 शाहगढ़ अपने भाई इमरान खान के साथ वट्टवाहा नरवां पर रेत लेने अपने ट्रेक्टर से जा रहा था। वट्टताहा तिराहा पर थाना शाहगढ के गुण्डा निगरानी बदमाश राजपाल बुन्देला पिता रामसीगं बुन्देला एवं राहुल राय पिता परमलाल राय दोनो निवासी ग्राम वट्टवाहा ने कट्टा अड़ाकर सलमान खान के गले में पहनी हुई सोने की चेन (बजनी सवा तौला) कीमती 60,000 रुपये एवं उसके पेन्ट की दाहिनी जैब में रखे हुये 4500 रुपये नगद लुट कर ले गये ।
पुलिस में बताया कि प्रार्थी सलमान खान की रिपोर्ट पर थाना शाहगढ में अपराध क्रमांक 102/2021 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपियो को मय लूटे गये माल मशरूका एवं एक देशी 315 बोर का कट्टा एवं एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here