गजेंद्र ठाकुर-9302303212
पुलिस ने पकडा 2 किलो अवैध गांजा एक आरोपी गिरफ्तार
सागर(खुरई)। मामला दिनांक 6.3.21 का जब पुलिस को मुखविर सूचना मिली की एक बुजुर्ग व्यक्ति गढोला रेल्वे फाटक के पास मरघट में टीन शेड के नीचे बैठा हैं जिसका दाहिना पैर भी टूटा है, जो अपने पास गांजा रख कर अवैध रुप से गांजा का विक्रय करने हेतु रखे हुये है पुलिस ने सूचना पर अविलंब टीम गठित कर मौके पर पहुचकर उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम झन्नू पिता बाबू कुचबदिया उम्र 50 साल नि0 नईवस्ती जुग्गी झोपडी सलामतपुर थाना सलामतपुर जिला रायसेन का होना बताया, मुखविर सूचना की तस्दीक करते हुये पुलिस ने बताया कि संबधित व्यक्ति से गाँजा रखने के संबध मे पूछताछ करते हुये विधिवत प्रकिया अनुसार जामा तलासी करने पर उसके पास एक प्लास्टिक की बोरी में गांजा रखे पाया गया जिसका वजन कराने पर कुल 02 किलो ग्राम गांजा होना पाया जिसका बाजारु मूल्य करीब 20 हजार रुपये आकी गई है, आरोपी का यह कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय सागर पेश किया गया है ।