बड़े जुआ फड़ पर पुलिस की दविश 42 जुआड़ियों की बारात मिली थाना प्रभारी लाइन हाज़िर

0
208

लंबे समय से बड़े पैमाने पर चल रहा खेत मे जुआ फड़ पकड़ा गया, 42 जुआरी गिरफ्तार, एक लाख रुपये सहित 5 मोटरसाईकिल और 2 फोर व्हीलर जब्त

सागर(मप्र) । लंबे समय से पुलिस की नाक के नीचे शहर के बहेरिया थाना इलाके में बड़े पैमाने पर जुआ खिलाये जाने की खबरे सुर्खियों में थी जहां सागर सहित आसपास के जिलो से लोग जुआ खेलने आते है। आज केंट थाना टीआई समरजीत सिंह परिहार ने दो दिन की प्लानिंग के बाद जुआ फड़ पर टीम के साथ दविश दी, बहेरिया थाना अंतर्गत चल रहे इस जुआ फड़ पर घेराबंदी कर पुलिस ने 42 लोगो को धर दबोचा जानकरी के मिताबिक कुछ जुआड़ी भागने में भी कामयाब हो गए

पुलिस के मुताबिक पटकुई बहेरिया के आउट में एक खेत मे जुआ चल रहा था जहाँ से 42 जुआरी पकड़े गए। आरोपियो के पास से एक लाख कुछ रुपये नगद सहित 5 मोटरसाइकिल 2 फोर‌ व्हीलर सहित 44 मोबाइल भी जब्त किए गए है। टीआई परिहार के अनुसार जुआ एक्ट की कार्यवाही जारी हैं तो वही अन्य धाराओं में भी मामला दर्ज होने की सूचना है इस कार्यवाही के बाद बहेरिया थाना प्रभारी सबइंस्पेक्टर रविप्रताप सिंह को पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने लाइन अटैच कर दिया हैं कि खबर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here