थाना नरयावली सागर :_ पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना नरयावली पुलिस द्वारा ग्राम हवला मैं एक बैडिया समाज के घर दविस देकर अवैध महुआ की कच्ची शराब कुल 5-5 लीटर कीमती कुल ₹1000 एवं महुआ सड़ा हुआ लहान वरामद किये आरोपियों जन्डेल सिह एवं चैन सिंह के कब्जे से जो महुआ लहान को नष्ट किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। गया। थाना प्रभारी जेपी ठाकुर के नेतृत्व में एवं जरुआ खेड़ा चौकी प्रभारी राम सिया द्वारा पंजीबद्ध कार्रवाई की गई और वही एक और सफलता मिली है ग्राम ईश्वरवारा में अलग-अलग जगह पर जगह पर दो जगह जुआ संचालित हो रहा था पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है एक जगह पर चार आरोपी पकड़े हैं 700 नगद और दूसरे पर दबिश देकर छह आरोपी और ₹ 910है जप्त किए हैंसंपूर्ण कार्रवाई में उनि राम सिया ,उनि आशीष सिंह, एएसआई सुरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक बृजलाल यादव, पुष्पेंद्र छेत्री,आर. धर्मेंद्र रामप्रकाश स्थापक राजा राजा लखन शामिल रहे।
ख़ास ख़बरें
- 24 / 08 : Weekly rashifal : साप्ताहिक राशिफल में जाने क्या कहते है आपके सितारे, कैसा रहेगा यह सप्ताह !
- 23 / 08 : सागर के गोपालगंज में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, बेटा ही निकला मां का कातिल
- 23 / 08 : कलेक्टर के निर्देश पर सभी विकासखंडों में लगाए गए समस्या निवारण शिविर
- 23 / 08 : सागर में सनसनी: सार्वजनिक शौचालय में नवजात बच्ची का शव मिला
- 23 / 08 : 20 साल पुराने वाहनों पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, रजिस्ट्रेशन शुल्क हुआ दोगुना – जानिए नए नियम
नरयावली पुलिस ने महुआ की अवैध शराब सहित जुआ फड़ पर कार्यवाही की
KhabarKaAsar.com
Some Other News