सायरन बजते ही मास्क लगाने का दिया विधायक,प्रशासन और पुलिस ने संदेश- सागर

कोरोना संक्रमण वायरस के बढ़ते खतरे को रोकने हेतु मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सायं 7 बजे नगर विधायक, कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, निगमायुक्त जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारियों ने सायरन बजते ही मास्क लगाने का दिया संदेश
सागर/ 23.03.2021/  प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण वायरस की रोकथाम एवं संक्रमण के खतरे से आम नागरिकों को जागरूक करते हुये सावधानी बरतने हेतु शासन के निर्देशानुसार आज से प्रारंभ किये गये ‘‘ मेरा मास्क मेरी सुरक्षा ’’ अभियान के अंतर्गत सायं 7 बजे पं.मोतीलाल स्कूल के सामने नगर विधायक मान.श्री शैलेन्द्र जैन, संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ल, आई.जी.श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर श्री दीपकसिंह, निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले सहित अन्य अधिकारियों, व्यापारियों, और गणमान्य नागरिकों द्वारा सायं 7 बजे बजे जैसे ही सायरन बजना प्रारंभ हुआ वैसे ही सभी लोग 2 मिनिट तक अपने स्थान पर खड़े रहे तत्पश्चात् बाजार में घूमकर आम नागरिकों और दुकानदारों जो मास्क नहीं लगाये थे उन्हें मास्क की महत्वता समझाते हुये मास्क प्रदान किये और दुकानदारों से अपील की कि वह कोरोना वायरस संक्रमण को समाप्त करने के लिये अपना सहयेाग दें जिसके लिये दुकानों में आने वाले ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने उनके हाथों को सेनेटाईज करने और जो मास्क न पहने हो उसे टोके और मास्क दें।
इस दौरान नगर विधायक मान.श्री शैलेन्द्र जैन, संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ल, आई.जी.श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर श्री दीपकसिंह, निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले नियम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल व अन्य अधिकारी, व्यापारियों, और गणमान्य नागरिकों ने अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रध्दांजलि भी दी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

Scroll to Top