सागर में लगेगी मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी अटल जी की प्रतिमा, प्रतिमा निर्माण के लिए सागर की जनता से धातु दान करने की अपील-शैलेन्द्र जैन
सागर-
सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने अटल पार्क परिसर में श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई जी के प्रस्तावित प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि माननीय मंत्री भूपेंद्र सिंह जी द्वारा 1 करोड़ रुपए की राशि अटल पार्क में माननीय पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा लगाने के लिए और उस परिसर को विकसित करने के लिए प्रदान किए गए हैं इसके लिए मूर्ति का आर्डर कर दिया गया है उन्होंने बताया कि अटल पार्क में मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी 20 फुट ऊंची प्रतिमा हम सभी के आदर्श श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की लगाई जाएगी इसके लिए उन्होंने सागर की जनता से आह्वान किया है की चूंकी श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत है युगपुरुष है और अनेकों लोगों की भावनाएं उनसे जुड़ी हुई है अतः उनकी प्रतिमा के निर्माण में प्रत्येक सागर वासी की इक्षा होगी उसका कुछ ना कुछ योगदान हो सागर शहर के लोगों के पास जो भी धातु हो वह उसे इस प्रतिमा निर्माण में स्वेच्छा से समर्पित करें इस प्रतिमा निर्माण में सभी का योगदान हो ऐसी मेरी इच्छा है इसके बाद उन्होंने ट्रैफिक एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ मोती नगर से शीतला माता मंदिर तक की सड़क निर्माण के संबंध में ट्रैफिक को डायवर्ट करने के संबंध में चर्चा की अधिकारियों के साथ उन्होंने ओवर ब्रिज का भी निरीक्षण किया और ठेकेदार को 2 दिन के अंदर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए जिसके बाद लगभग 15 दिन इस कार्य की केयरिंग में लगेंगे और 15 दिन बाद रेलवे ओवर ब्रिज ट्रैफिक के आवागमन के लिए तैयार होगा इसके साथ ही उन्होंने इंदिरा नेत्र चिकित्सालय की शिफ्ट की गई बाउंड्री वाल स्थल निरीक्षण किया
स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत नगर निगम स्टेडियम के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया उन्होंने ठेकेदार की उपस्थिति में निगम के अधिकारियों बको स्टेडियम परिसर को पूरी तरह खाली करने के निर्देश दिए इसके साथ ही ठेकेदार को अविलंब कार्य प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रॉपर प्लानिंग के साथ आप काम शुरू कीजिए, उन्होंने जिम्नेशियम बिलियर्ड , बैडमिंटन कोर्ट का प्रस्तावित स्थल भी देखा उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि जिम्नेशियम प्रथम तल पर बनाया जाना चाहिए जिससे जिम कर रहे युवाओं में एक भाव आ सके और अच्छा दृश्य बन सके इससे लोगों में इसके प्रति आकर्षण पैदा होगा उन्होंने तालाब में निकल रही मिट्टी को भी स्टेडियम में डालने के लिए निर्देश दिए । इस अवसर पर उपायुक्त नगर निगम प्रणयकमल खरे डीएसपी ट्रैफिक संजय करें नगर निगम के इंजीनियर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित