बीड़ी अस्पताल में बनाया आइसोलेशन वार्ड, सर्वे टीम करेंगी प्रतिदिन सर्वे
सागर-
कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार होती वृद्धि और लोगों की लापरवाही के चलते जिला प्रशासन अब सख््त रुख अपना रहा है। गुरुवार को कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज आयोजित हुई कोविड की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए हैं कि ऐसे व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में रखा गये है वे यदि घर के बाहर पाए जाते हैं तो उन पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी साथ ही शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन न किए जाने पर व्यवसाय प्रतिष्ठानों को त्वरित कार्रवाई करते हुए सील किया जाएगा ।
उन्होंने निर्देश दिए है कि संक्रमित व्यक्ति के घर को एपीसेंटर मानते हुए माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाए जाए एवं उनके घर की बाहर चेतावनी बोर्ड भी चस्पा किया जावे उन्होंने निर्देश दिए कि चस्पा किए गए बोर्ड में कमांड कंट्रोल सेंटर का फोन नंबर एवं पुलिस का कंट्रोल रूम का नंबर भी दर्शाया जाए जिससे आइसोलेट किए गए व्यक्ति यदि घर के बाहर पाए जाते हैं तो बाहर वाले व्यक्ति तत्काल उनकी सूचना देकर उन पर कार्रवाई सुनिश्चित कराएं ।
साथ ही संक्रमित व्यक्ति से जुड़े कॉन्टैक्ट हिस्ट्री एवं प्रथम कॉन्ट्रैक्ट व्यक्ति को भी आइसोलेशन में रखा जाए तथा उन पर निगरानी रखी जाए इस कार्य के लिए स्मार्ट सिटी का कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से मॉनिटरिंग की जाएगी।
संक्रमित व्यक्ति के घर के बाहर बड़े फ्लैक्स के द्वारा ‘कोविड संक्रमण क्षेत्र’ के रूप में लोगों को आगाह करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार से संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है उससे यह पक्ष भी सामने आ रहा है कि जनसामान्य द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन न करते हुए लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने सागर वासियों से अपील की है कि वे जागरूकता का परिचय देते हुए संक्रमण को फैलने से रोकें।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्हें होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश हैं परंतु उनके घर में पृथक कमरा एवं शौचालय उपलब्ध नहीं है तो उन्हें बीड़ी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार से बीड़ी अस्पताल को आइसोलेशन वार्ड के रूप में सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सर्वे टीम सक्रिय करने के निर्देश भी दिए हैं जो संक्रमित व्यक्तियों से संबंधित क्षेत्र में जाकर प्रतिदिन सर्वे का कार्य करेगी।