कोरोना की सैंपलिंग एवं जांच बढ़ाये -कमिश्नर शुक्ला कमिश्नर ने बीएमसी के लैब पहुंचकर देखी व्यवस्थाएं
सागर-
कोरोना की सैंपलिंग एवं जांच बढ़ायें। उक्त निर्देश बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में संभागायुक्त एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन मुकेश शुक्ला ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरएस वर्मा, अधीक्षक डॉक्टर एसके पिप्पल, डॉ मनीष जैन, डॉक्टर सुमित रावत सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे।
कोरोना की सैंपलिंग एवं जांच बढ़ाकर जिले में बढ़ रहे कोरोना संकमण को रोकने हेतु कार्य करे। कमिश्नर शुक्ला ने बीएमसी के लैब पहुंचकर आवश्यक जानकारी ली। संभाग आयुक्त एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन मुकेश शुक्ला ने बीएमसी की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के बीएमसी आने पर समुचित उचित इलाज प्रदान किया जाए एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज मैं समुचित व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि सागर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। शुक्ला ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में पूर्व की भांति कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए अलग से वार्ड बनाएं। जिसमें ऑक्सीजन एवं अन्य सुविधाएं मुहैया हो। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के साथ-साथ अन्य सामन्य रोगों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए अलग-अलग अवस्थाएं की जाएं। कोरोना सैंपल एवं उनकी जांच बढ़ाने के भी निर्देश दिए।