गजेंद्र ठाकुर ✍️9302303212
लोककर्म विभाग की समीक्षा करते हुये निगमायुक्त ने अवैध कालोनी निर्माणकर्ताओं पर सख्त कार्यवाही करने के दिये निर्देश
सागर/दिनांक 15.03.2021/ नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने निगम इंजीनियरों की बैठक लेकर निर्देशित किया है कि वह सुनिश्चित करें कि उनमें कार्य क्षेत्र अन्तर्ग किसी वार्ड में अवैध कालोनी का निर्माण ना हो इसकी निगरानी हेतु वह सर्वे करें और अगर कोई अवैध कालोनी का निर्माण करते पाये जाता है तो उनके विरुद्ध तत्काल सख्त कार्यवाही की हो
समीक्षा बैठक में कमिश्नर में यह भी निर्देश दिये कि इंजीनियर उन्हें सौपे गये वार्डो में लगातार स्थल निरीक्षण करते रहे ताकि अगर कोई अवैध कालोनी का निर्माण करने का प्रयास करता है तो इसकी जानकारी उनतक पहुॅचने में विलंब ना हो और तत्काल उक्त व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही की जा सके।
बैठक में सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की भी समीक्षा करने निर्देश दिये कि इंजीनियर परस्तर सामन्जस्य बनाकर तत्काल इन शिकायतों का संतोषपूर्ण निराकरण कराये और प्रतिदिन निराकृत कराये जाने की जानकारी से भी अवगत कराये।
बैठक में प्र.कार्यपालन यंत्री रमेश चैधरी, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, राजकुमार साहू, संयम चतुर्वेदी, आयुषी श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।