उपार्जन केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करें
सागर-
उपार्जन केन्द्रों पर कोविड गाईडलाईन का पालन सुनिश्चित किया जाए। उपार्जन केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराएं। समस्त उपार्जन केंद्रों पर बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर से दीपक सिंह ने रबी उपार्जन हेतु जिला उपार्जन समिति की बैठक में गुरुवार को दिए। कलेक्टर ने बताया कि उपार्जन के पहले दिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान किसानों से बात करेंगे। इस अवसर पर उप पंजीयक सहकारिता श्री पीआर कावड़कर, जिला खाद्य अधिकारी श्री राजेंद्र बाइकर, जिला विपणन अधिकारी श्री प्रकाश परोहा, केंद्रीय सहकारी बैंक मैनेजर श्री डीके राय, आजीविका मिशन के परियोजना अधिकारी श्री हरीश दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने रबी उपार्जन की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि 27 मार्च से प्रारंभ होने वाले रबी उपार्जन की समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपार्जन केंद्रों पर उपलब्ध कराएं। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि समस्त उपार्जन केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में वरदाना की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शासन के निर्देशानुसार 38 स्व-सहायता समूह को प्रारंभिक तौर पर उपार्जन केंद्र आवंटित किए गए हैं। जो 27 मार्च से उपार्जन कार्य प्रारंभ करेंगे।
उन्होंने बताया कि चना, मसूर और सरसों की खरीदी के लिए कुल 45 उपार्जन केंद्रों को अंतिम रूप दिया गया है और इसी प्रकार रबी उपार्जन में गेहूं की खरीदी के लिए 121 उपार्जन केंद्र को अंतिम रूप दिया गया है एवं चना मसूर सरसों के लिए 45 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें गेहूं खरीदी के लिए 29 उपार्जन केंद्र स्व सहायता समूह के माध्यम से संचालित होंगे।