आज कल साइबर अपराधों में बढोत्तरी देखी जा रही हैं सोशल मीडिया से जुड़े लोगों के खातों पर साइबर अपराधियों की तीखी नजर और खाते हैक करने का सिलसिला जारी हैं चर्चित सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर ऐसे अपराधियों की ख़ासकर नजर हैं अपराधी फेसबुक खातों को हैक कर उलजुलूल पोस्ट डालने के माहिर है आज मप्र के सागर शहर में एक ताजा मामला आया है साइबर क्राइम से जुड़ा जहाँ पुलिस अधीक्षक के यहां शिकायत की गई हैं फेसबुक पेज * टीम सिंधिया जी अंकु चौरसिया नाम से था जिसके 60 हजार के आस पास फॉलोअर्स हैं
हैकरों द्वारा हैक करने की शिकायत पुलिस हेडक्वार्टर डीएसपी संजय खरे के यहाँ लिखित के की गई शिकायत को सायबर सेल में भेजा गया हैं जहाँ आगे की जाँच पड़ताल की जाएगी..
गजेंद्र ठाकुर की खबर- 9302303212