विधुत विभाग ने बकायदारों के कनेक्शन काटने अभियान छेड़ा टीमें गठित

0
48
विधुत विभाग ने अब डिफॉल्टरों (बकायदारों) के कनेक्शन काटने अभियान छेड़ा, कई टीमें हुई तैयार, रूटीन कार्यवाही में आज 3 चोरी के मामलें हुए दर्ज
सागर(सिटी)। नगर संभाग सागर में बुधवार को बिजली विभाग की सभी टीमों ने पूरे शहर में बाकयदारो के कनेक्शन पूरे दल बल के साथ काटने की तैयारी शुरू कर दी है, सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि मास डिस्कनेक्टिंग अभियान के तहत अब सीधे कनेक्शन काटे जायेगे मुख्य अभियंता वाई के सिन्हा के नेतृत्व में 5 टीमें गठित की गई हैं प्रत्येक टीम में 25 से 30 कर्मचारी अधिकारी रहेंगे आगे बताया गया कि सभी बकायदारों के कनेक्शन विछेदित (काटे) करवाएंगे एवं जिन बाकयदारो के कनेक्शन काटे जाएंगे उनका नाम भी स्पीकर के माध्य्म से बोला जाएगा ,कार्यपालन अभियंता एसके सिन्हा ने बताया कि बाकयदारो से बिजली विभाग की टीमें पहले की ऐसे उपभोक्ताओं को कई बार बिजली बिल भरने का बोल चुके हैं साथ ही ढेरो अवसर दिए जा चुके हैं पर अतः में कनेक्शन काटने का ही विकल्प बचता हैं ज्ञात हो कल सोमवार को विधुत विभाग ने जन जागरण रैली निकली थी जिसमें पुनः आग्रह किया गया था बिजली बिल भरे किसी भी प्रकार की समस्या के लिए जारी हेल्प लाइन का उपयोग करे रैली व अन्य तमाम जागरण अभियान के बाद कनेक्शन काटने का कल से अभियान चलाने वाला हैं अभियान की तैयारियों के चलते आज सिटी डिवीज़न की टीम ने कमर कस ली हैं, बुधवार से पूरे अतरिक्त स्टाफ बंदूकधारी गार्ड स्थानीय पुलिस के साथ कल कनेक्शन विछेदन की कार्यवाही की जाएँगी..
अभियान में मुख्यतः सहायक अभियन्ता शुभम त्यागी, सहायक अभियंता शैलेश सुमन सहायक अभियंता रोहित सोलंकी,सहायक अभियंता आयुषी जैन मौजूद रहेंगे अभियान इलाके नगर के तिलकगंज, धर्मश्री, सुभाष नगर में गस्त देगी, सहायक अभियंता कुंदन कुमार और कनिष्ठ अभियंता शैलेंद्र चौबे के नेतृत्व में मोतीनगर, विट्ठल नगर सदर में वही मकरोनिया में सिविल लाइन जोन इंचार्ज सीमा कोल और सहायक अभियंता सीएस पटेल कल से अभियान के तहत कार्यवाही को अंजाम देंगे
कार्यपालन अभियंता श्री सिन्हा के द्वारा दिन में काटे गए कनेक्शन की रिपोर्ट ली जाएँगी और रात में दल बल के साथ पूरी टीम इन जगहों पर लाइन चेक करेगी जिसमे बिना बिल भरे कोई कनेक्शन न जुड़ा हो ऐसा पाया जाने पर धारा 138 के तहत कार्यवाही उपभोक्ताओं पर की जाएँगी।
रेगुलर कार्यवाही में आज विधुत विभाग की कनिष्ठ अभियन्ता मीनल पंत ने भीतर बाजार में कार्यवाही करते हुए मीटर से छेड़छाड़ के 3 मामलें दर्ज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here