दो पहिया वाहन पर घूम-घूमकर दे रहे शिक्षा कोरोना से बचाव के लिए मुफ्त में कर रहे मास्क वितरण
सागर-
मन में संकल्प और करने की इच्छा जब जागृत हो तो हर कार्य संभव है। इस बात को सार्थक कर रहे हैं शासकीय प्राथमिक शाला रिछोड़ा टापरा के शिक्षक श्री चंद्र शुक्ला श्रीवास्तव।
प्राथमिक शिक्षक श्री चंद्र शुक्ला श्रीवास्तव द्वारा पूरे लॉकडाउन के दौरान अपने दो पहिया वाहन से सवारी कर अपना शिक्षक धर्म निभाया। उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों को अपने वाहन में तैयार करा कर शहर के दूरस्थ अंचलों में जाकर ना केवल शिक्षा का प्रचार प्रसार कर बच्चों को शिक्षा दी बल्कि इसके साथ साथ निशुल्क अपने स्वयं के खर्च पर लोगों को मास्क का वितरण भी किया। उन्होंने लोगों को जाकरूक करने के लिए कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए।
श्री चंद्र शुक्ला लगभग 10 माह से शैक्षणिक कार्य भी घूम घूम कर करा रहे हैं। जिस व्यक्ति के पास मास्क नहीं होता उसे निशुल्क मास्क प्रदान कर कोरोना से बचाव के लिए अपील भी कर रहे हैं। श्री शुक्ला अब तक 3 हजार से अधिक मास्क का वितरण कर चुके है।