देवरी पुलिस ने पकडा ट्रक से करीब 8 क्विंटल नकली मावा
सागर/देवरी। कल दिनांक 10.03.21 को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्र. UP-83-AT-6936 में मिलावटी नकली मावा देवरी होकर छत्तीसगढ तरफ जा रहा है जो सूचना पर चीमाढाना फोरलेन पर उक्त ट्रक को देवरी पुलिस द्वारा पीछा कर सतर्कता पूर्वक रोककर चैक किया तथा वाहन चालक जनक सिंह पिता रामचरण उम्र 28 वर्ष नि0 धौलपुर राजस्थान से पूछताछ की गई जो ट्रक के कैबिन में करीब 7-8 क्विंटल नकली मावा होना बताया थाना प्रभारी देवरी टीआई प्रशांत सेन ने बताया कि जप्त ट्रक और संदिग्ध मिले मावे की मौके पर से ही सूचना वरिष्ठ अधिकारियों एवं एसडीएम महोदय को दी गई उनके द्वारा फूड इंस्पेक्टर कैलाश वास्केल को आगे की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया जो मौके पर पहुंचकर वाहन और चालक मय मावा वैधानिक कार्यवाही हेतु फूड इंस्पेक्टर के सुपुर्द किया गया।
हमे भेजे ख़बर / वाट्सप – 9302303212 पर