मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मिशन नगरोदय कार्यक्रम की शुरूआत की सागर में रविन्द्र भवन में हुआ कार्यक्रम

म.प्र.शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी द्वारा मिशन नगरोदय कार्यक्रम की शुरूआत की
विकास कार्यो में जनता को भी अपनी सहभागिता निभाते हुये उनपर निगरानी रखना जरूरी:- सांसद श्री राजबहादुरसिंह
आगामी तीन वर्षो में सागर नगर की दशा और दिशा में परिवर्तन करना लक्ष्य विधायक श्री शैलेन्द्र जैन


सागर। मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री मान.श्री शिवराजसिंह चैहान जी द्वारा प्रदेश में आज से मिशन नगरोदय अभियान की शुभारंभ करते हुये प्रदेश की समस्त 407 नगरीय निकायों में अधोसंरचना विकास को गति देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, 15 वाॅ वित्त आयोग, हितग्राही मूलक योजनाआंे सहित अन्य विकास कार्यो हेतु नगरीय निकायों तथा हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से करोड़ो की राशि सीधे उनके खाते भेजी गई।
मान.मुख्यमंत्री महोदय के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने हेतु नगर निगम सागर द्वारा बसस्टेण्ड के पास रवीन्द्र भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सागर सांसद मान.श्री राजबहादुरसिंह, नगर विधायक मान.श्री शैलेन्द्र जैन, संभाग आयुक्त एवं प्रशासक श्री मुकेश शुक्ल, नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.श्री राहुलसिंह की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सागर संासद श्री राजबहादुरसिंह ने कहा कि आज से देश के मान.प्रधानमंत्री जी द्वारा 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 75 सप्ताह पूर्व देश में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन साबरमती आश्रम से दांडी यात्रा को झंडा दिखाकर रवाना किया गया है, इस कार्यक्रम के अंतर्गत देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले एवं अमर शहीदों के जन्मस्थली पर कार्यक्रम किये जायेंगे ताकि आने वाली पीढ़ी को इन अमर शहीदों के बारे में जानकारी हो। आगे उन्होने कहा कि 5 वर्ष के नगर विकास का मान.मुख्यमंत्री जी एवं नगरीय विकास मंत्री मान.श्री भूपेन्द्रसिंह जी द्वारा सागर नगर के विकास का 5 साल का रोडमेप बनाया गया है जिसमें नगर निगम और सागर स्मार्ट सिटी आदि मिलकर विकास के कार्यो को सम्पन्न करायेंगे लेकिन विकास कार्यो में जनता को भी अपनी सहभागिता निभाते हुये और उनपर निगरानी रखने जिम्मेवारी है ताकि काम पारदर्शिता से हो और उन्हंे कोई नुकसान न पहुॅचा पाये।
इस अवसर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने भी आज के दिन को ऐतिहासिक दिन बताते हुये कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होेने पर 75 सप्ताह पूर्व शहीदो की याद में कार्यक्रम आयोजन की शुरूआत हम सभी के समक्ष हो रही है, उन्होने कहा कि जनवरी माह में मान.मुख्यमंत्री जी के सागर आगमन के दौरान उनके समक्ष शहर विकास का जो 5 वर्ष का रोडमेप बनाया गया था जिसमें शहर की आवश्यकताओं को देखते हुये किन-किन कार्यो की आवश्यकता होगी उसके हिसाब से शहर का विकास किया जाना है मान.मुख्यमंत्री महोदय द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से बी.एल.सी.के हितग्राहियों को जो लगभग 1602 करोड की राशि भेजी गई है उसमें 676 हितग्राही सागर नगर के भी है जिन्हें रू. 1 लाख की राशि उनके खातों में पहुॅच जायेगी। संबल योजना के तहत् रू. 2-2 लाख रूपये की राशि उनके खातों में भेजी गई है। इस प्रकार सागर शहर के नागरिकों को मूलभूत सुविधायें और उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु हम सभी संकल्प बद्व है ताकि सागर नगर की दिशा और दशा बदल सकें जिसमें सागर जिले के तीनों मंत्रीगण अपना पूरा सहयोग और विकास के कार्यो में रूचि ले रहे है उससे सिद्व है कि हम काम में सफल होंगे।
संभाग आयुक्त एवं प्रशासक श्री मुकेश शुक्ल ने कहा कि आज से ही मान.प्रधानमंत्री जी द्वारा अमृत महोत्सव के अंतर्गत साबरमती आश्रम से दांडी मार्च की शुरूआत की गई है ताकि आने वाली पीढ़ी देश की आजादी के लिये प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदो से परिचित हो जिसके तहत् शहर में कई कार्यक्रम हो रहे है इसी प्रकार आज से प्रदेश में मिशन नगरोदय अभियान की शुरूआत हो रही है उन्होने किसी भी शहर विकास के लिये तीन कार्यो को आवश्यक बताते हुये कहा कि उस नगर में रहने वाले लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जाये, नागरिकों को मूलभूत सुविधायें जैसे पेयजल, सफाई, प्रकाश, रोड़ आदि की व्यवस्था हो तथा शहर का अधोसंरचनात्मक विकास जैसे पार्क, सड़के आदि हो इसलिये मिशन नगरोदय कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को यह मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराना उद्देष्य है और जो कार्य पीछे छूट गये है उन्हें पूरा कराना है तथा नागरिकों के जीवन स्तर को ऊॅचा उठाना है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि आज से प्रांरभ हो रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम और मिशन नगरोदय कार्यक्रम दोनों के उद्देश्य अलग-अलग है पहिले का उद्देश्य देश की आजादी के लिये अपना सर्वत्र न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद करना और आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में बताना ताकि वह ऐसे बलिदानियों को हमेशा याद करें और उनसे देश भक्ति की प्रेरणा ले और दूसरे कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे कार्यो और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को रेखांकित करना जो नगर के लिये महत्वपूर्ण है और जिन योजनाआंे से हितग्राहियों को लाभ दिया जा सकता है, उन्होने कहा कि पी.एम.स्वनिधि योजना के तहत् 6118 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया जा चुका है। नगर निगम द्वारा अमृत महोत्सव के महत्व को रेखांकित करते हुये अमर शहीदों के बारे में जानकारी देने हेतु दो रथों को रवाना किया जा रहा है जिनमें एल.ई.डी.लगी हुई है जिनमें जो शहर में घूमकर लोगों को फिल्म के माध्यम से उनके द्वारा देश को दिये गये बलिदान से अवगत कराया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान नगर विकास हेतु बनाये गये 5 वर्ष के रोडमेप को स्मार्ट सिटी द्वारा लिपिबद्व कराये पत्रिका का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया साथ ही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हुये हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से ऋण राशि के चेक वितरित किये गये ।
अतिथियों ने किया स्वसहायता समूहों द्वारा किये गये उत्पादों का अवलोकन:- कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सांसद श्री राजबहादुरसिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.श्री राहुलसिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार बल्ल्भभाई पटैल, सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात् उन्होंने रवीन्द्र भवन परिसर में महिला स्व सहायता समूह द्वारा आत्मनिर्भर म.प्र.अभियान के तहत् बनाये गये उत्वादों का अवलोकन किया और खरीददारी की।
अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमर शहीदों के बलिदान से लोगों को परिचित करने हेतु रथो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया:- कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सांसद श्री राजबहादुरसिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, संभाग आयुक्त एवं प्रशासक श्री मुकेश शुक्ल, नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.श्री राहुलसिंह नगर निगम द्वारा अमृत महोत्सव के महत्व को रेखांकित करते हुये अमर शहीदों के बारे में जानकारी देने हेतु दो रथों को रवाना किया। जिसमें एल.ई.डी.लगी हुई है जो शहर में घूमकर लोगों को फिल्म के माध्यम से उनके द्वारा देश को दिये गये बलिदान से अवगत कराया जायेगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top