कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कलेक्टर एवं निगमायुक्त के निर्देशानुसार बिना मास्क लगाये वाहन चालकों के विरूद्व की गई चलानी कार्यवाही:-
निश्चित दूरी बनाकर सवारी वाहनों में बैठाये सवारी निगमायुक्त
सागर-
कलेक्टर दीपकसिंह एवं निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार नगरदण्डाधिकारी सी.एल.वर्मा एवं नगर निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे द्वारा रोको टोको अभियान के अंतर्गत कटरा पुलिस चैकी के सामने से बिना मास्क के आने जाने वाले वाहन चालकों और आटो एवं सावारी वाहनों द्वारा सावरियांे के बीच पर्याप्त दूरी न रखते हुये क्षमता से अधिक बैठाने पर चालानी कार्यवाही की गई साथ ही उन्हें समझाईस दी गई कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये मास्क अवश्य लगाये और सवारी वाहनों में बैठने वाली सावरियों के बीच सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने अन्यथा संबंधित वाहन चालको के विरूद्व चालानी कार्यवाही की जायेगी।
सायं 4 बजे से कटरा पुलिस चैकी के सामने की गई इस कार्यवाही के दौरान कई वाहन चालक बिना मास्क के आते जाते पाये गये या वह सही तरीके से अपने मुॅह पर मास्क नहीं लगाये पाये गये ऐसे वाहन चालकों को रोककर समझाईस दी गई कि वह ऐसा करके स्वयं को ही नहीं बल्कि अपने परिवार और परिचितों को मुसीबत में डाल रहे है जो गलत है इसलिये घर से निकलते समय मास्क आवश्यक रूप एवं अच्छी तरह से लगाये।
इस दौरान निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार ने पुनः वाहन चालकों से अपील की है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु हर नागरिक का दायित्व है कि वह अपनी जिम्मेदारी को समझते हुये इस मुहिम में अपना सहयोग दें और स्वयं मास्क लगाये और अपने परिचितों को भी मास्क लगाने के लिये प्रेरित कर प्रशासन का सहयोग करें तभी हम सब मिलकर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को रोक सकते है। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा रोको टोको अभियान के अंतर्गत बिना मास्क लगाये लोगों को जागरूक किया गया:- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कटरा बाजार में रोको टोको अभियान के अंतर्गत बिना मास्क लगाए लोगों को रोककर महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित सूती कपडे़ से बनाये गये मास्क वितरित किए गए साथ ही लोगों को जागरूक किया गया कि बिना मास्क के घर से ना निकले और स्वयं सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें अभियान के अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बिना मास्क लगाए हुए 318 लोगों को मास्क पहनाये गये।