कोविड-19 के संक्रमण से नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं डाॅक्टरों की आयोजित हुई बैठक

नोवल कोरोना वायरस ( कोविड-19 ) के संक्रमण से रोकथाम/नियंत्रण हेतु  जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं डाॅक्टरों की आयोजित हुई बैठक:

सागर-

नोवल कोरोना वाइरस (ब्व्टप्क्-19) महामारी के देश प्रदेश में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोरोना संक्रमण से रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। निगमायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा की इस महामारी की रोकथाम/नियंत्रण हेतु बनाए गए सभी प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया जाये। इस हेतु बनाई गईं सभी 3 रैपिड रिस्पांस टीम ;त्त्ज्द्ध के लीडर कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त होने पर तुरंत संबंधित लोकेशन पर अपनी टीम के साथ पहुचें और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके अलावा तीन मुख्य बिंदूओं पर कार्यवाही सुनिश्चित करें:-

पाॅजीटिव आये मरीज के घर पर निगरानी संबंधी जानकारी का पोस्टर लगायें व घर की बेरीगेटिंग करवायें साथ ही कोरोना से बचाव हेतु गाइडलाइन की जानकारी मरीज एवं अन्य लोगों को दें। पाॅजीटिव या संदिग्ध मरीजों द्वारा कोरोना से बचाव हेतु होम क्वारंटाइन या होम आइसोलेशन संबंधी दिये गए निर्देशों का उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा एफआईआर कर वैधानिक कार्यवाही करायें।

सागर में ऐसे पाॅजीटिव आये मरीज जिनकी उम्र 60 वर्ष से कम हैं, एसिम्प्टोमेंटिक या कोरोना से बहुत कम प्रभावित है, जिन्हे पहले से कोई बीमारी नही है, एसपीओ2 लेविल 94 से ज्यादा तथा शारीरिक तापमान 100 से कम हो उन्हे होम आइसोलेट किया जायेगा। जिसमें मरीज को घर पर ही साफ-सुथरे, हवादार खिड़कियों एवं अटेच लैटवाॅथ से युक्त कमरे में होम आइसोलेट किया जायेगा। पाॅजीटिव मरीज को 14 दिन तक घर के अन्य लोगों से दूरी बनाए रखने व कोरोना बचाव सावधानी हेतु दिये गये सभी निर्देशों का पालन करना होगा।

पाॅजीटिव मरीज के संपर्क में आये फस्ट कांटेक्ट वाले सभी व्यक्तियों को 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जायेगा एवं कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन करना होगा।  इसके साथ ही बैठक में एमएमयू टीम के सदस्यों को भी प्रतिदिन कम से कम 500 सेंपलिंग कराने के निर्देश दिये गए।   निगमायुक्त श्री अहिरवार ने  स्वास्थय विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पीडबल्यूडी विभाग, पुलिस विभाग एवं नगर निगम सागर की विभिन्न संयुक्त टीमें तैयार करने के निर्देश दिये जो कि सागर नगरनिगम क्षेत्र, मकरोनिया व सदर केंट सहित सागर में पाॅजीटिव आये मरीज के घर तत्काल पहुच कर कंटेनमेंट एरिया बनाना आदि आगामी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगी।  उक्त बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, सीएमएचओ श्री सुरेश बौद्ध, डाॅ विपिन खटीक, डाॅ सोहिल, डाॅ विजय पाण्डे, डाॅ विकास पटेल, डाॅ आयुषी, डाॅ शिरीन सहित अन्य डाॅक्टर एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

जनसंपर्क प्रभारी

नगर पालिक निगम सागर

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top