जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की त्रैमासिक बैठक संपन्न
सागर-
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सागर द्वारा गत दिवस जिला सैनिक बोर्ड की त्रैमासिक बैठक का आयोजन अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टिन (नौसेना) श्री यूपीएस भदौरिया (से.नि.), लेफ्टिनेट कर्नल रामसिंह (से.नि.), मेजर एससी शर्मा (से.नि.) मेजर गजराज सिंह यादव (से.नि., एडवोकेट वीनू राणा, ऑनरेरी कैप्टिन लायकराम चौरसिया, जिला रोजगार अधिकारी श्री एमके नागवंषी एवं टीआई श्री रविन्द्र मिश्रा उपस्थित थे।
बैठक में कैप्टिन भदौरिया ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा की जा रही कार्यवाही का ब्यौरा प्रस्तुत किया। अपर कलेक्टर ने भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवार के कल्याण, पुनर्वास एवं स्थानांतरगमन से संबंधित विषयों की समीक्षा कर आवष्यक निर्देष दिए।