सागर शहर के विकास में पैसों की कमी नही होगी 3 साल में होगा शहर का कायाकल्प- भूपेंद्र सिंह
नगर निगम द्वारा बनवाये गये आचार्य श्री विद्यासागर (खुरई बसस्टेण्ड) का हुआ लोकार्पण
सागर । सागर के विकास में पैसों की कमी नहीं आने दी जायेगी और 5 वर्षो के स्थान पर 3 वर्षो में ही शहर को सुंदर और विकसित शहर के रूप में नागरिकों को देखने मिलेगा।
यह बात नगरीय विकास एवं आवास विभाग भूपेन्द्र सिंह ने नगर निगम द्वारा खुरई रोड स्थित भाग्योदय अस्पताल के सामने 2 करोड 51 लाख की लागत से बनवाये गये आचार्य श्री विद्यासागर बसस्टेण्ड (खुरई बसस्टेण्ड) का लोकार्पण करते हुये कही, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सागर सांसद राजबहादुरसिंह, सागर विधायक शैलेन्द्र जैन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, सागर कलेक्टर दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार सहित जनप्रनिनिधिगण , पत्रकारगण एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
आगे नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि शहर की तेज गति से विकास के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हे,इसी कडी में पिछले दिनों माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जी के आगमन पर उनके समक्ष शहर विकास का 5 वर्ष का रोड मेप प्रस्तावित किया गया था इसमें जो काम प्रस्तावित किये गये थे उनपर मान.मुख्यमंत्री जी ने अपनी सहमति दी है और इन कामों को 5 वर्ष के स्थान पर 3 सालों में ही पूर्ण कर दिया जावेगा। उन्होने प्रधानमंत्री मान.श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं म.प्र.शासन के मुख्यमंत्री मान.श्री शिवराजसिंह चाॅहान जी का अभिनंदन करते हुये कहा कि मान.प्रधानमंत्री जी ने पूरे भारत में 100 शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना बनायी थी जिसमें मान.मुख्यमंत्री महोदय द्वार म.प्र.के 7 शहरों मेें से सागर नगर को शामिल करते हुये स्मार्ट सिटी में शामिल कराया जिसके फलस्वरूप लगभग 2 हजार करोड़ रूपये की राशि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर के विकास के लिये प्राप्त हो रही है जिसका उद्देश्य नगर को एक मॉडल शहर के रूप में विकसित किया जाय ताकि अन्य शहर यह विकास देखकर उसी प्रकार अपने शहर के विकास का प्लान तैयार करें।
उन्होने शहर के तिली तिगड्डा के पास पी.एच.ई.विभाग की लगभग 5 से 7 एकड़ जगह जिसका वर्तमान में कोई उपयोग नहीं हो रहा है उसको स्मार्ट सिटी को आवंटित करने कलेक्टर सागर को कहा ताकि इस स्थान पर बड़े बसस्टेण्ड का निर्माण किया जा सकें, तालाब के सामने पुराने पावर हाउस की जगह को भी स्मार्ट सिटी को आवंटित किया जाय ताकि उसको विकसित किया जा सकें, पुरानी डफरिन अस्पताल को भी स्मार्ट सिटी / नगरनिगम को दिया जाय तो उस जगह पर भी सुपर स्पेस्लिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने का प्लान है। उन्होने शहर से डेयरियों के विस्थापन कार्य को आवश्यक कार्य बताते हुये कहा कि रतौना में 200 एकड़ भूमि डेयरियों के लिये आवंटित की गई है। स्वच्छता मिशन की चर्चा करते हुये उन्होने कहा कि आजादी की भांति स्वच्छता भी जरूरी है और इस कार्य को मान.प्रधानमंत्री महोदय ने आगे बढाने का कार्य किया है और जिस प्रकार 4 वर्षो से देश में स्वच्छ सर्वेक्षण मंे नम्बर 1 और भोपाल स्मार्ट सिटी में नम्बर 1 रहा है इसलिये आने वाले समय में हमसब मिलकर सागर को नम्बर 1 लाने में सहयोग करें। सफाई मित्र योजना के अंतर्गत सरकार आधुनिक मशीन उपलब्ध कराती है ताकि वार्डो का काम हाथ से न कर मशीनों से किया जाय। इसलिये सागर में भी सफाई मित्र योजना प्रारंभ करने का प्लान है ताकि लोगों को रोजगार मिलें और मशीनों के माध्यम से सफाई कार्य को गति दी जाय।
कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि लंबे समय से इस बसस्टेण्ड की मांग जनता द्वारा की जा रही है जो आ पूरी हो गई है क्योंकि राहतगढ बसस्टेण्ड के ब्रिज के नीचे बसे खड़े होने से ट्राफिक जाम की समस्या होती थी जिससे जनता को मुक्ति मिलेगी उन्होने कहा कि मान.मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह जी द्वार निर्देश दिये गये है कि कामों को समय सीमा में पूर्ण किया जाय, इसी के अंतर्गत चार माह के भीतर विद्युत शवदाह बनकर प्रारंभ हो गया । जबकि इसमें बहुत समय लगता है। उन्होने सकल दिगम्बर जैन समाज के लोगों से अपील की है कि इस बसस्टेण्ड का नामकरण आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के नाम पर रखा गया है इसलिये वह समय समय पर आकर इसकी व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे ताकि इस स्टेण्ड का कार्य सुचारू रूप से चल सकें। उन्होने शहर में छात्र-छात्राओं को एक अत्याधुनिक पुस्तकालय बनवाये जाने का निवेदन मान.मंत्री जी से किया।
कार्यक्रम में नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने बसस्टेण्ड के लोकार्पण को सागर विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुये कहा कि जब से नगरीय प्रशासन विभाग मान.श्री भूपेन्द्रसिंह जी को मिला है तभी से सागर में रूके हुये विकास कार्य बहुत तेजी से पूर्ण हो रहे है इस स्थान पर पहिले से एक सुलभ शौचालय तथा उसके बाबजूद भी स्मार्ट सिटी द्वारा एक अतिरिक्त सुलभ शौचालय बनवाया गया है, बसस्टेण्ड की छत के ऊपर लगभग 10 हजार वर्गफुट की जगह का भी व्यवसायिक रूप में इस्तेमाल किया जायेगा जिससे निगम को आर्थिक लाभ होगा। राहतगढ बसस्टेण्ड की बसों के यहाॅ आने से वह जगह खाली होगी जहाॅ हाकर्स जोन बनाया जायेगा जिसमें फल, सब्जी आदि का कार्य करने वाले छोटे-छोटे व्यवसायियों को विस्थापित किया जायेगा। इस प्रकार विस्थापन की दिशा में यह पहला कदम होगा।
उन्होने मुख्यबसस्टेण्ड को वर्तमान में अव्यवहारिक होते जाने को लेकर इसे अन्य स्थान पर विस्थापित करने बात कही ताकि जनता को और अत्यधिक सुविधायें दी जा सकें। उन्होने बसस्टेण्ड पर डाॅ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कराने का अस्वाशन दिया।
कार्यक्रम में जिला भा.ज.पा.अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने इस नवनिर्मित बसस्टेण्ड को शहर की जनता के लिये बड़ी सौगात बताते हुये कहा कि बसस्टेण्ड का नाम आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के नाम पर रखा गया है जिन्होने पूरे भारत को एक दिशा दी है वर्तमान में सागर में कई विकास कार्य चल रहे है, और मान.मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि सागर के विकास में प्रयासरत है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुये निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने कहा कि मान. नगरीय प्रशासन मंत्री महोदय के निर्देशानुसार शहर के चारों दिशाओं में अलग-अलग बसस्टेण्ड बनाने हेतु कहा गया है ताकि शहर में यातायात का दबाब कम हो और एक बसस्टेण्ड को सेटेलाईट बस टर्मिनल के रूप में विकसित करना है, राहतगढ़ बसस्टेण्ड पर बसों के खड़े होने से जहाॅ आवागमन में असुविधा होती थी वहीं यात्रियों को सुविधा का अभाव था इस नवनिर्मित स्टेण्ड पर 31 दुकानें से पहिले से बनी थी और वर्ष 2008 से बंद थी जिन्हें दुकानदारों ने पुनः प्रारंभ किया है। जिससे उन्हें स्वयं के रोजगार से आर्थिक लाभ होगा और वह आत्मनिर्भर बनेंगे। शहर के चारों और बसस्टेण्ड और एक बड़ा टर्मिनल बनाने के लिये कलेक्टर महोदय ने जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिये है।
कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व मान.मंत्री एवं अतिथियों द्वारा कन्यापूजन किया गया तत्पश्चात् नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार द्वारा मान.मंत्री जी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया तथा सभी आमंत्रित अतिथियों का भी पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इसके अलावा सकल दिगम्बर जैन एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने मान.मंत्री जी एवं उपस्थित सांसद जी एवं विधायक जी का बड़ी-बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अरविंद जैन ने किया एवं आभार नगर निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे ने व्यक्त किया।
ख़ास ख़बरें
- 21 / 07 : सागर में शेयर मार्केट एडवाइजरी सेंटरो के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत
- 21 / 07 : खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही
- 21 / 07 : विधायक शैलेंद्र जैन ने विश्वकर्मा समाज को दिए 200 कुर्सियाँ और बर्तन, पर्यावरण संरक्षण व रोजगार का संदेश भी दिया
- 21 / 07 : कलेक्टर के निर्देश पर लगातार की जा रही है सड़कों से गौवंश हटाने की कार्यवाही, घायल गौवंशों का किया जा रहा उपचार
- 21 / 07 : मोतीनगर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या, दो संदिग्ध हिरासत में
सागर शहर के विकास में पैसों की कमी नही होगी 3 साल में होगा कायाकल्प- मंत्री भूपेंद्र सिंह
KhabarKaAsar.com
Some Other News