प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि (पी.एम.स्वनिधि) स्वनिधि से समृद्वि शिविर का आयोजन प्रारंभ
सागर/न.नि/दिनांक 01.2.2021/ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के ऐसे पथविके्रता जिनको बैंकों द्वारा ऋण वितरण किया जा चुका है उन हितग्राहियों का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया जाना है जिसका उद्देश्य पी.एम.स्वनिधि योजना के लाभार्थियो व उनके परिजनों को भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाआंे का लाभ पहुॅचाना है इस हेतु पं.मोतीलाल नेहरू स्कूल कटरा प्रागंण में 1 फरवरी से शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें योजना से संबंधित हितग्राहियों एवं नगारिकों को भारत सरकार द्वारा कराये जा रहे पी.एम.स्वनिधि योजना के हितग्राहियों एवं उनके परिजनों का जो सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया जा रहा है जिसका उद्देष्य भारत सरकार द्वारा जो विभिन्न प्रकार की जो 8 जनकल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है इस शिविर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, एक देश एक राशन कार्ड योजना, श्रमयोगी मानधन योजना आदि योजनायें संचालित की जा रही है उन योजनाओं में पी.एम.स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को और उनके परिजनों को किस योजना के अंतर्गत लाभ दिया जा सकता है यह निश्चित कर उस योजना का लाभ दिया जायेगा। 6 फरवरी तक आयोजित किये जा रहे इस शिविर का नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संयुक्त संचालक सागर ने पहुॅचकर निरीक्षण किया और शिविर की व्यवस्थाओं का देखा इस मौके पर एन.यू.एल.एम.के सिटी मैनेजर श्री सचिन मसीह ने उन्हें विस्तार से जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान श्री विकास जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
ख़ास ख़बरें
- 03 / 09 : श्री केदारनाथ धाम एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग गणेश झांकी में बप्पा को लगा 121 प्रकार का महा भोग
- 03 / 09 : मकरोनिया चौराहे पर लगेगा ट्रैफिक सिग्नल, अतिक्रमण हटेगा, वन-वे होगा सख्त – कलेक्टर के सख्त निर्देश
- 03 / 09 : आंगनवाडी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण : समय पर भोजन एवं नाश्ता प्रदान नहीं करने पर स्व सहायता समूहों को नोटिस जारी
- 03 / 09 : मध्यप्रदेश के खंडवा में एटीएस की कार्रवाई, सिमी सरगना अकील खिलजी का बेटा हथियारों के साथ दबोचा गया
- 03 / 09 : सागर: थानों में CM हेल्पलाइन बगैर निराकरण बंद करने का सनसनीखेज मामला, पूर्व मंत्री चौधरी मिले SP से सौपा पत्र
पीएम स्वनिधि से समृद्वि शिविर का आयोजन हितग्राहियों को अन्य योजनाओं से जोडने शिविर शुरू
KhabarKaAsar.com
Some Other News