Wednesday, December 31, 2025

अधिकारियों के साथ नगर विधायक ने किया खुरई बस स्टेंड और चिकित्सालय के पास सड़क चौड़ीकरण का निरीक्षण दिए निर्देश

Published on

विधायक, नगर नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.ने संयुक्त रूप से निर्माणाधीन खुरई बसस्टेण्ड एवं इंदिरा नेत्र चिकित्सालय के सामने रोड़ चैड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया
सागर/न.नि/दिनांक 01.2.2021/  नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन ने नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.  राहुलसिंह के साथ निर्माणाधीन खुरई बसस्टेण्ड का स्थल कर शेष कार्यो को एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देष दिये। इस निरीक्षण के दौरान विधायक श्री जैन ने निर्माणाधीन स्टेण्ड में बसों को आने जाने वाली बसांे को व्यवस्थित खड़ा करने के लिये स्टेण्ड परिसर के फर्श पर मार्किंग कराने, डिवाईडरों पर मिट्टी डालकर पौधारोपण कराने स्मार्ट सिटी द्वारा बनवाये गये शौचालय में विद्युत पानी आदि की व्यवस्था को चेक कराकर दुरूस्त कराने तथा बसस्टेण्ड परिसर की नाली का व्यवस्थित तरीके से पुनः निर्माण कराने के संबंधित इंजीनियरों को निर्देश देते हुये कहा कि जो भी कार्य शेष रह गये है उनकी चेक लिस्ट बनाकर शीघ्र पूर्ण करे।
इस निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने बसस्टेण्ड परिसर की समस्त दुकानों को एक ही कलर से पुतवाकर दुकानदारों से अपनी दुकानें प्रारंभ करने की अपील की। तत्पश्चात् श्री जैन ने खुरई रोड स्थित इंद्रा नेत्र चिकित्सालय की पुरानी दीवार जिसके कारण ओवर ब्रिज से आने जाने वाले भारी वाहनों को आवागमन में वर्षो से असुविधा होती आज रही है जिसके कारण कई दुघर्टनायें भी घट चुकी है इसलिये इंदिरा नेत्र चिकित्सालय की पुरानी सुरक्षा दीवार को तोड़कर पीछे की ओर नई दीवार निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करते हुये उन्होने निर्देश दिये कि जो विद्युत पोलों का शिफिटंग का कार्य किया जाना है वह शीघ्र पूर्ण किया जाय साथ ही जो नई दीवाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है उससे लगकर जो रोड़ बनायी जाना है उसका कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, राजकुमार साहू संयम चतुर्वेदी, दीपक श्रीवास्तव सहित जगन्नाथ गुरैया, चेतराम अहिरवार, रवीन्द्र लारा, प्रभू साहू सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे

Latest articles

85 पैमानों पर परखी जाएगी जिलों की कार्यप्रणाली, कलेक्टर-एसपी के प्रदर्शन से तय होगी आगे की तैनाती

85 पैमानों पर परखी जाएगी जिलों की कार्यप्रणाली, कलेक्टर-एसपी के प्रदर्शन से तय होगी...

More like this

85 पैमानों पर परखी जाएगी जिलों की कार्यप्रणाली, कलेक्टर-एसपी के प्रदर्शन से तय होगी आगे की तैनाती

85 पैमानों पर परखी जाएगी जिलों की कार्यप्रणाली, कलेक्टर-एसपी के प्रदर्शन से तय होगी...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।