लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर गुलाब तिवारी सर्जन को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे है हाथों गिरफ्तार कर लिया,
पन्ना(मप्र) । चिकित्सक डॉ तिवारी अस्पताल के निकट स्थित अपने शासकीय निवास में फरियादी मुकेश कुशवाहा से जब रिश्वत के पैसे ले रहे थे, उसी समय लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया, इस कार्यवाही के बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
लोकायुक्त सागर से जानकारी के तौर पर बताया गया शिकायतकर्ता मुकेश कुशवाहा द्वारा शिकायत की गई थी कि फिशर बीमारी का ऑपरेशन करने के लिए डॉ गुलाब तिवारी द्वारा उनसे ₹5 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है,पड़ताल के बाद शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार को आज उन्हें ₹4 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है, चिकित्सक के विरुद्ध भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के मुताबिक फरियादी मुकेश कुशवाहा लगभग 15 दिन पहले पाइल्स की बीमारी के चलते जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती हुए थे। जिसका इलाज जिला चिकित्सालय पन्ना के सर्जन डॉक्टर गुलाब तिवारी कर रहे थे। बताया गया है कि फरियादी मुकेश कुशवाहा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना के तहत गरीबों को इलाज के उद्देश्य से बनाए गया आयुष्मान कार्ड भी था, जिसे फरियादी ने अपने इलाज के लिए लगाया भी था। बावजूद इसके डॉक्टर द्वारा आपरेशन के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी आखिर में फरियादी परेशान हो गया और उसने सागर लोकायुक्त में मामले की शिकायत की जिसके बाद सागर लोकायुक्त की टीम के ने ट्रेप का जाल बिछाया और डॉक्टर रंगे हाथों धरे गए