बकायदारों पर देर शाम बिजली विभाग की कार्यवाई 67 कनेक्शन कटे एक ठेकेदार पर मामला दर्ज

बिजली बिल बकायदारों पर विभाग के अधिकारियों की देर शाम ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाई,एक ठेकेदार पर भी बना मामला
सागर(सिटी)। लंबे वक्त से बिजली विभाग चला रहा हैं बशूली अभियान इसी क्रमः में आज देर शाम भी टीम ने कई जगह दविश देते हुए नाईट डिस्कनेक्टिंग चेकिंग के दौरान पूरे शहर 9 बजे तक गस्त की और जगह जगह जाँच की गयी बिजली विभाग के सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि
इस दौरान 45 कनेक्शनो को चेक किया गया जिसमें से मौके पर 25 का पेमेंट मिला और 10 कनेक्शन काटे गए साथ ही नियम विरुद्ध 5 ऐसे उपभोक्ताओं जो पडोसी से लाइट का कनेक्शन लिए थे उनके पड़ोसियों के भी कनेक्शन काट दिए गए, अधिकारियो के नाईट कनेक्शन चेक करने से डिफॉल्टर्स उपभोक्ताओं खोफ दिखा जिस कारण उन्होंने भी टीम को जल्द ही बिल जमा करने का आश्वाशन दिया
दिनभर में 67 डिफॉल्टर्स उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए और 25 चोरी केस के बिल जमा कराये गए
कार्यपालन अभियंता एसके सिन्हा के निर्देश पर दिन में काटे गए कनेक्शन रात में चेक किये गए किए गए टीम में सहायक अभियंता शैलेश सुमन सहायक अभियंता रोहित सोलंकी और सिविल लाइन जोन इंचार्ज कुमारी सीमा कोल थे ,कार्यपालन अभियंता सिन्हा जी ने बताया कि इस प्रकार की नाईट चेकिंग अभियान महीने जारी रखा जाएगा इसी कार्यवाई में शहर कीनवकार कॉलोनी में चोरी की बिजली से बन रहे थे आलिशान मकान पर दविश दी गयी सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने दर्ज किया मामला,अधिकारी शुभम त्यागी ने बताया कि डायरेक्ट ट्रांसफार्मर से नीले रंग का तार डाल कर पूरा मकान का निर्माण करवा लिया गया जानकारी के अनुसार यहाँ अभी फ्लैट बनाने का कार्य ठेकेदार सौरभ तिवारी द्वारा किया जा रहा हैं जिन पर बिजली चोरी का केस दर्ज कर लिया गया इस प्रकार की कार्यवाही पहले भी नवकार कॉलोनी में शिकायत मिलने पर की जा चुकी हैं कार्यवाही के दौरान टीम में सहायक अभियंता शुभम त्यागी,सुरक्षा अधिकारी प्रदीप तिवारी लाइनमैन मनोज पटेल ,शिवप्रताप शर्मा ,लाइनमैन गझधार पटेल,भारत नामदेव मैजूद थे

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top