पुलिस को देख पेड़ पर चढ़ा इनामी अपराधी पुलिस ने किया गिरफ्तार
छतरपुर | आईजी सागर जोन अनिल शर्मा, डीआईजी छतरपुर रेंज विवेक राज, एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर सचिन शर्मा द्वारा इनामी अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए एसडीओपी लवकुशनगर पीएल प्रजापति के मार्गदर्शन में हत्या के प्रयास केस में 01 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गौरिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. थाना गौरिहार के अपराध क्रमांक – 38/2020 धारा 147, 148 ,149, 323, 324 ,325 ,307 ,294, 506 ता. हि में 1 वर्षों से फरार चल रहे ₹2000 के इनामी आरोपी शंकर राजपूत पिता जागेश्वर राजपूत उम्र 48 साल निवासी ग्राम लोधन पुरवा को आज दिनांक 20/02/21 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय लवकुश नगर में पेश किया गया, उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी गौरिहार एवं उनकी टीम उप निरीक्षक कुलदीप सिंह यादव ,आरक्षक 1165 हरिशरण यादव , महिला, राजीव सैनी, कपिंद्र घोष, कुलदीप राय, हरिराम वर्मा आरक्षक ज्योति , आरक्षक 56 दृगपाल सिंह , कमलेश सिंह, चालक आरक्षक धर्मेंद्र यादव की अहम भूमिका रही, उक्त मामले में 9 आरोपी थे जिनमें से 7 आरोपियों को गौरीहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है उक्त आरोपियों पर 2000-2000 कुल 14000/- रुपए का इनाम पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा घोषित किया गया था, मामले में मात्र एक आरोपी की गिरफ्तारी होना शेष है, एक आरोपी की मृत्यु हो चुकी है.