प्रदेश में जलाभिषेकम कार्यक्रम के तहत 57 हजार से ज्यादा जल संरचनाओं का लोकार्पण रक्षा मंत्री ने की सागर जिले की तारीफ़

मध्य प्रदेश में जलाभिषेकम कार्यक्रम के तहत एक साथ 57 हजार से ज्यादा जल संरचनाओं का लोकार्पण किया गया लोकार्पण के वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जलाभिषेकम गांव गरीब और किसान की बेहतरी में काफी मददगार साबित होगा साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मप्र के सागर जिले के पिपरिया गोपाल गांव में जल संरक्षण के क्षेत्र में किये गए कार्यो की सराहना की कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिल्ली से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं भोपाल के मिंटो हाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दूसरे लोग भी मौजूद रहे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जलाभिषेकम स्थानीय ही नहीं राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है.
जल ही जीवन है और जगत के अस्तित्व का आधार है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुना करने का संकल्प लिया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनभागीदारी से किए जा रहे जल संरक्षण को लेकर काम इस लक्ष्य को प्राप्त करने और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में सहायक होंगे.
मनरेगा दुनिया की सबसे बड़ी योजना- रक्षा मंत्री ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हर खेत को पानी और हर हाथ को काम की मंशा को पूर्ण करते ‘जलाभिषेकम’ के कार्य गांव, गरीब और किसान की बेहतरी में मददगार होंगे. उन्होंने कहा कि मनरेगा दुनिया की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है और कोरोना काल में इसका महत्व और बढ़ा है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश नेतृत्व, प्रबंधन और कई योजनाओं में देश में पहले स्थान पर है. राज्य में कोरोना काल में भी आवास उपलब्ध कराने, सड़क निर्माण का अच्छा काम हुआ. उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंद श्रमिकों को रोजगार देकर राहत दी गई है. जलवायु परिवर्तन की वजह से बदलते मौसम चक्र को देखते हुए बूंद-बूंद पानी को रोकना जरूरी है. जलाभिषेकम अभियान में बनी जल संरचनाएं इस काम में सहायक होंगी
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री चौहान ने सबसे पहले कन्या पूजन किया पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कार्यक्रम का विस्तृत परिचय दिया. लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव तथा नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज जलाभिषेकम के तहत महात्मा गांधी नरेगा और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 57 हजार जल संरचनाओं का वर्चुअल लोकार्पण हुआ है. इन जल संरचनाओं से प्रदेश की ढ़ाई लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी, इससे किसान की एक भी इंच जमीन नहीं डूबेगी. उन्होंने कहा कि इन छोटी-छोटी जल संरचनाओं ने ऐसा काम कर दिया, जो बड़े डैम नहीं कर पाए. कोरोना के कठिन काल में मनरेगा योजना ताकत बनकर उभरी है. सीएम ने कहा कि गांवों में लौटे प्रवासी श्रमिकों को इस माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया, निर्माण कार्य हुए और बड़े क्षेत्र में जल सुविधा का विस्तार हुआ.
सीएम बोले-जल ही हमारी संस्कृति- शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी संस्कृति ही जल संस्कृति है उन्होंने रहीम तुलसीदास का संदर्भ देते हुए कहा कि बुंदेलखंड में महाराज छत्रसाल द्वारा व्यापक स्तर पर तालाबों का निर्माण कराया गया इस दौरान सीएम ने सागर जिले के छुल्ला के जनप्रतिनिधियों से बात की और वहां हो रहें जन संरक्षण के कार्यो पर खुश दिखे साथ ही कहा कि बुंदेलखंड में निर्मित चंदेलकालीन ऐतिहासिक तालाबों को चिन्हित कर उनके जीर्णोद्धार का काम शुरू किया जा रहा है. राज्य में नदियों के पुनर्जीवन का काम भी चल रहा है |

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top