महाराष्ट्र के कई जिलों में लॉक डाउन लगा मप्र के इन दो जिलों में भी दिखा असर

भारत में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कई जिलों में लॉकडाउन लगा दिया है, वहीं महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा से लगते जिले बालाघाट और छिंदवाड़ा में रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है, रात्रि कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।
बालाघाट के जिलाधिकारी दीपक आर्य ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया। इसमें बताया गया कि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यह फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी ने लोगों से सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन करने और मास्क पहनने समेत कोरोना बचाव संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना बचाव संबंधी नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी,
प्रशासन ने निर्देश दिए गए
जिले की संपूर्ण राजस्व सीमाओं में 5 या उससे अधिक लोग एक जगह एकत्रित नहीं होंगे। अगर पांच से अधिक लोग एक जगह पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी,
धारा 144 का पालन कर भीड़ और जमाव को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है।
रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कालीन कर्फ्यू लागू किया गया है। बिना किसी वैध कारण के कोई इस समय में घरों से बाहर सड़कों पर नजर नहीं आएगा। अकारण आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।
कोरोना के संक्रमण से बचाव और सुरक्षा की दृष्टि से कोविड 19 की गाइड-लाइन का पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है। व्यापारी, आमजन को शारीरिक दूरी का पालन करने और घरों से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन अथवा मेले के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी की अनुमति लेनी होगी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हर संभव कार्य किए जाएंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top