वर्ष 2009 में नकबजनी करके भागा आरोपी आतिफ कुरैशी को गिरफ्तार करने में थाना गोपालगंज सागर की पुलिस को मिली बड़ी सफलता
सागर। मामला थाना गोपालगंज क्षेत्र का जब वर्ष 2009 में तीन एवं वर्ष 2010 में 01 नकबजनी की घटना घटित हुई थी जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गोपालगंज सागर में अप.क्र. 125/2009 धारा 457,380 भादवि, 142/09 धारा 457,380 भादवि एवं अप.क्र. 330/09 एवं अप.क्र.98/2010 धारा 457,380 भादवि व थाना कोतवाली मे अपराध पंजीबद्ध थे, जिसकी पुलिस को तलाश थी।
टीआई उपमा सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सर द्वारा चलाये जा रहें अभियान के तहत ऐसे मामलों पर भी विशेष कार्ययोजना थाना स्तर पर बनाई गई हैं जिसके तरह दिनांक 24.02.2021 को विश्वसनीय मुखबिर तंत्र द्वारा सूचना मिली थी कि आरोपी आतिफ पिता मतीम कुरैशी उम्र 40 साल निवासी लाजपतपुरा वार्ड को थाना गोपालगंज सागर की पुलिस टीम द्वारा पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं इस तरह की कार्यवाही लगतार जारी रहेगी