होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के तत्वावधान में निशुल्क योग शिविर का हुआ आयोजन

सागर । परकोटा स्थित जनता स्कूल के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय के तत्वाधान में निःषुल्क योग प्रशिक्षण का शुभारंभ भारतीय स्त्री ...

विज्ञापन

Updated on:

| खबर का असर

सागर । परकोटा स्थित जनता स्कूल के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय के तत्वाधान में निःषुल्क योग प्रशिक्षण का शुभारंभ भारतीय स्त्री शक्ति की जिला संयोजक डाॅ. प्रतिभा तिवारी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। दीप प्रज्जवलन के उपरान्त मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए डाॅ. प्रतिभा तिवारी ने कहा- योग का प्रथमतः अर्थ है-जोड़ना, यह केवल शरीर का संचालन या व्यायाम का नाम नहीं अपितु स्वस्थ्य जीवन की आधारशिला है। यदि हम योग प्रारम्भ कर दे तो दीर्घ आयु तथा व्यवस्थित जीवन यापन कर सकते हैं। व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए आवश्यक है कि हम मन वचन कर्म से सन्तुलित रहें। महिलाओं को समाज में विविध कार्य की पृष्ठभूमि पर काम करना पड़ता है इसमें अन्यमय, प्राणमय, मनोमय, विज्ञानमय, तथा आनन्दमय कोष को संचालित करके और उसके सन्तुलन से ही न केवल पारिवारिक अपितु सामाजिक जीवन को भी अपने विभिन्न क्रियाकलाप से व्यक्तित्व विकास में उपलब्धि मिल सकेगी। जनता स्कूलकुमारी काजल नागले द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों को प्रशिक्षण दिया गया। संचालित निशुल्क ‘‘कौशल विकास योजना‘‘ के संयोजक अनिल सेन ने कहा कि- इस योग प्रशिक्षण से महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूकता आएगी। विशिष्ट अतिथि श्रीमति ज्योति गौतम ने कहा-“योग रखे निरोग” को हमें अपने जीवन में लाना अति आवश्यक है। इससे हमें स्वयं को स्वस्थ्य रहने में सहायक होगा। आभार ज्ञापन में श्रीमती अनुराधा चैरसिया ने कहा कि-हम आभारी हैं कि स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के सहयोग से विभिन्न प्रशिक्षण देकर महिला समाज को निशुल्क प्रशिक्षण किया जा रहा है निश्चित ही यह एक सामाजिक कार्य है जिसमें डाॅ. अनिल तिवारी, डाॅ. अजय तिवारी जी पूर्णतः समर्पित हैं। इस अवसर पर फैशन विभाग की श्रीमति शैलबाला बैरागी,, सुश्री प्रतीक्षा, सुश्री सुनीता के साथ सभी प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे। मंच संचालन डाॅ. ममता सिंह द्वारा किया गया। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

खबर गजेन्द्र ठाकुर -9302303212

RNVLive

Total Visitors

6189905