बड़ी संख्या में अटल पार्क में पहुच रहें हैं परिवार सहित लोग टिकट शुल्क पर भी दिखे संतुष्ट कहा उचित है

गजेंद्र ठाकुर✍️9302303212
अटल पार्क में आकर शहरवासी हो रहे आनंदित टिकट शुल्क पर भी दिखे संतुष्ट कहा काफी कम हैं सुविधाओं के लिहाज से, पार्क में प्रतिदिन आ रहे हजारों की संख्या में सपरिवार लोग
सागर | छोटी झील किनारे नगर निगम द्वारा बनवाये गये अटल पार्क में लोगो का अपने परिवार सहित बड़ी संख्या में जाने का सिलसिल निरंतर जारी, लोगो का फीडबैक हैं कि जहाॅ उन्हें स्वच्छ और प्रदूषण रहित वातावरण में घूमनें में जो आनंद की प्राप्ति हो रही है क्योंकि भागमभाग भरे जीवन में और प्रदूषित वातावरण में प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसे एक ऐसा स्थान मिले जहाॅ उसे अपने परिवार और बच्चों के साथ घूमने का अवसर मिलें उक्त स्थान पूरी तरह सुरक्षित और किफ़ायती भी हो यह सब एक जगह साकार कर रहा हैं शहर का अटल पार्क इस पार्क में घूमने स्विमिंग साईकिल और सस्ती दर पर उपलब्ध कराई जा रही हैं अन्य सुविधाएं साथ ही बच्चों के लिये खेलने के तरह तरह के खिलौने और झूले मिलने से परिवार के सदस्यों के साथ बच्चें भी आनंदित हो रहे है।
सागर नगर में छोटी झील के किनारे बनाया गया सबसे बड़ा और भव्य मनोरम अटल पार्क जिसमें बड़े शहरों की भांति साइकिल ट्रेक, स्वीमिंग पुल, पाथवे, मौसम आदि की जानकारी के लिये लगाये इलेक्ट्रानिक साईन बोर्ड, बच्चों को खेलने के लिये कई प्रकार खिलौन और झूले आदि पार्क में बैठने के लिये लगायी बैचें तथा पार्क में कई स्थानों पर लगाये फब्बारे जिनमें लगी रंगीन लाईटें इस पार्क की सौन्दर्यता और स्ट्रीट लाईटे जो सायं होते ही उनके प्रकाश मय होने से पार्क की सुंदरता बड़ी मनमोहक दिखती है जिससे लोगों का मन आनंदित हो उठता है। दूसरी ओर कई स्थानों पर सेल्फी प्वांइट विशेषकर ढलते हुये सूर्य के समय मानो ऐसा लगता है जैसे यह रीयल न होकर कोई सीनरी का छायाचित्र हो इन खूबियों को अपने में समेटे यह पार्क जब से प्रारंभ हुआ है तब से लोग भारी संख्या में इसमें पहुॅचकर आनंदित हो रहे है और यह महसूस कर रहे है कि अब नगर में यह ऐसा स्थान बन गया है जहाॅ लोग अपने परिवार एवं परिचतो के साथ आकर पार्टी और अन्य कोई छोटा उत्सव कार्यक्रम कर उसे अपनी यादगार का हिस्सा बना सकते है।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top