1 मार्च 2021 को निकलेगी विद्युत जन जागरण रैली
सागर शहर में पावर हाउस से 1 मार्च 2021 को विद्युत जन जागरण रैली निकली जाएगी,जिसमे बिजली बिल का समय से भुगतान करने,ऑनलाइन ज्यादा से ज्यादा पेमेंट करने,चोरी न करने,बिजली बिल से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए 1912 टोल फ्री नंबर का उपयोग करने,जितना उपयोग हो उतनी बिजली जलाने आदि के बारे में रैली निकाल के सभी उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा।जिससे राजस्व हानि में कमी आये।
सागर शहर में बिजली बिल न जमा करने वाले बकायेदारों की बिजली काटने की मुहिम के तहत आज दिनांक 27 फरवरी 2021 को 76 लाइन काटे गए एवं 188 उपभोक्ताओं को बिल जमा करने की हिदायत दी गयी।
बिजली कंपनी के सहायक अभियंता शैलेश सुमन के अनुसार शहर में 5 टीम ने अलग अलग जगह बकायेदारों के लाइन काटे,जिसमे बड़ा बाजार में रोहित सोलंकी के नेतृत्व में,मकरोनिया में सीमा कोल के नेतृत्व में,सुभाष नगर में आयुषी जैन के नेतृत्व में,काकागंज में कुंदन कुमार के नेतृत्व में,कटरा में मीनल पन्त के नेतृत्व में लाइन विच्छेदन की कार्यवाही की गई एवं सभी बकायेदारों से समय पे बिजली बिल जमा करने की हिदायत दी गयी।1000 रुपये से अधिक के बिल राशि बकाया होने पर उन्हें जमा नही कराने पर कनेक्शन काटे जा रहे है|
नगर संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री सुनील कुमार सिन्हा के अनुसार सभी बकायेदारों को अंतिम देयक तिथि निकल जाने के बाद SMS के माध्यम से पुनः बिल जमा करने का मैसेज भी कंपनी की तरफ से भेजा गया है।उपभोक्तओं से हर माह समय से बिल जमा करने एवं बिजली का दुरुपयोग ना करने की अपील की गई।