गढ़ाकोटा में 20 एवं 21 फरवरी को लगेगा जिला स्तरीय रोजगार मेला जारी लिंक पर भरे पहले अपनी जानकारी
सागर 05 फरवरी 2021/ कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देषानुसार बेरोजगार युवक एवं युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 20 एवं 21 फरवरी को गढ़ाकोटा में जिला स्तरीय रोजगार मेला लगेगा। साथ ही काउंसलिंग भी की जाएगी।
उपसंचालक रोजगार डा. एमके नागवंषी ने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने जिले के बेरोजगार युवक और युवतियों से अपील की है कि कक्षा 8वी से स्नातक, स्नातकोत्तर एवं आई.टी.आई डिप्लोमा उत्तीर्ण है। आयु 18 से 30 वर्ष है। प्रदेश के जिलों सहित अन्य प्रदेशो में इच्छुक है सीआईआई द्वारा जारी गूगल लिंक पर
https://docs.google.com/forms/d/1ZvSy8ZkbNKleCN3hg-cQ6MHwaMTEHS_-deQGOZLL_jI/edit
फॉर्म भर अपनी जानकारी योग्यता सहित 16 फरवरी तक आवेदन पत्र अपलोड कर सकते है।