धर्म रक्षा संगठन और केंट पुलिस ने पकड़ा गोवंश से भरा कंटेनर 53 गोवंश बरामद
सागर । कल जैसे ही सुबह 9:00 बजे धर्म रक्षा संगठन को सूचना मिली थी की ग्वालियर तरफ से एक कंटेनर गोवंश से भरा कटने के उद्देश्य नागपुर अमरावती जा रहा है वैसे ही थाना केंट पुलिस को सूचना देते हुए संगठन ने भी टीमें तैयारी कर चितोरा टोल फोरलाईंन बमोरी चौराहे बहेरिया चौराहे पटकोई चौराहे गढ़पहरा फोर लाइन पर अपनी टीम खड़ी कर दी जैसे ही संदिग्ध कंटेनर RJ11 GB 6530 नंबर की गाड़ी निकली संगठन के गौ भक्तों ने तत्काल फोर लाइन पर गाड़ी रोकी जिसे देखकर गाड़ी वाले ने एकदम तेज गाड़ी मोड़ी जिससे दो आदमी उतर कर भाग गए बाकी एक गाड़ी चलाकर वापस बांदरी की तरफ भागने लगा वैसे ही पूरी टीम गाड़ी के पीछे लगी हुई थी साथ ही केंट पुलिस भी गाड़ी के पीछे लगी थी आगे तरफ बांदरी पुलिस रोड पर खड़ी थी बांदरी फोर लाइन रोड पर गाड़ी रोक कर देखा जिसमें गोवंश भरे हुए थे और एक कसाई जो गाड़ी चला रहा था जो इटावा का रहने वाला है जिसका नाम आवेद खान था जिसको लेकर बांदरी थाने मैं कार्रवाई कराई गई है मामला दर्ज हुआ है गोवंश को सुरक्षित सागर रतौन दयोदय गौशाला मैं सुरक्षित रखा गया है इस कार्रवाई में धर्म रक्षा संगठन की गौभक्त केंट बांदरी थाने पुलिस सरकारी डॉक्टर साथ में रहे हैं कार्यवाही में वैसे ही संगठन ने बताया की निरंतर गोवंश की तस्करी सागर जिले में बड़ी मात्रा में फिर चालू हो गई है जिसे रोकने के लिए पूरे जिले में फिर से टीम तैयार की गई है ऐसे कंटेनर ट्रक सागर की कुछ व्यापारियों के बताए जा रहे थे जो गोवंश का काम करते हैं