नगर निगम आयुक्त ने रतौना में प्रस्तावित डेयरी विस्थापन के लिए भूमि का निरीक्षण किया दिए निर्देश
सागर | लंबे समय से खटाई में पड़ा शहर की डेयरी विस्थाप प्रॉजेक्ट अब शुरू होता दिखाई दे रहा हैं आज नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने निगम अधिकारियों के साथ रतौना में शहर की डेयरी विस्थापन के लिए प्रस्तावित भूमि पर स्थल निरीक्षण कर सर्वप्रथम बिजली, पानी और अन्य सिविल वर्क शुरू कराने के लिए प्लान तैयार कराने एवं स्थल पर प्रवेश स्थान की और से दो जेसीवी मषीन लगाकर झाड़ियों की सफाई और समतलीकरण का कार्य तुरंत प्रारंभ कराने के इंजीनियरों को निर्देश दिये
इस निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त श्री अहिरवार ने सर्वप्रथम डेयरी विस्थापन हेतु इस स्थान पर प्रस्तावित लगभग 198 एकड़ भूमि का संबंधित पटवारी आरआई से सीमांकन कर चैहदी सीमा चिन्हित कर लगाने के खॅूटी गाॅडने के निर्देश देते हुये इस स्थान पर लगभग 400 डेयरियों के हिसाब से बिजली लोड का प्लान बनाने और सिद्व बाबा मंदिर के सामने बने कुऐं में 5 हार्स पावर मोटर डालकर पानी निकालने हेतु स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये है।
उन्होने यह भी निर्देश दिये की डेयरियों का विस्थापन कार्य हफसिली-सिलेरा गांव की ओर प्रारंभ किया जाये इसलिये सर्वप्रथम इस प्रारंभिक स्थान की झाड़ियों की सफाई और स्थल की भूमि को तुरंत 2 जेसीवी मशीन लगाकर सफाई कराने के संबंधित साईड इंजीनियरों को निर्देश दिये है, इसके अलावा स्थल की बीच से बीच से बहने वाली कड़ान नदी पर भी कम से कम 2 से 3 स्टाॅप डेम बनाने को भी जरूरी बताया ताकि नदी में पानी रूका रहे।
निरीक्षण के दौरान उन्होने ग्रामवासियों से भी चर्चा की और आवश्यक दिया कि डेयरियों के यहाॅ आने से आसपास के लोगों को काम मिलेगा और क्षेत्र का विकास होगा। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री पूरनलाल अहिरवार,प्रभारी कार्यपालन यंत्रीसुधीर मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी राजेश सिंह राजपूत, प्र.कार्यपालन यंत्री रमेश चैधरी,सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी, महादेव सोनी, संयम चतुर्वेदी, दीपक श्रीवास्तव, एहफाज खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।