कलेक्टर दीपक सिंह ने नशा मुक्त अभियान रथ को दिखाई हरी झंडी
सागर जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर सामाजिक न्याय विभाग द्वारा नशा मुक्त रथ तैयार किया गया है जिसको सोमवार को कलेक्टर दीपक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जिले के लिए रवाना किया । कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि जिले को नशा मुक्त करने के लिए यह रथ कारगर सिद्ध होगा ।
उन्होंने कहा कि रथ के माध्यम से ना केवल प्रचार प्रसार किया जाएगा बल्कि हस्ताक्षर अभियान भी प्रारंभ किया गया और संकल्प पत्र भी भराए जाएंगे ।इस अवसर पर सामाजिक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग के प्रभारी संयुक्त संचालक राजेश पटेरिया, सानू हर्षित, विनोद कुमार जैन, अतिश नेमा मौजूद थे।