सीईओ डॉ. गढ़पाले द्वारा आयोजित सीएम हेल्पलाइन समस्या संतुष्टि दिवस मौके पर निराकरण एक की सेवा समाप्त कइयों को फटकार

0
35
जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुआ सीएम हेल्पलाइन समस्या संतुष्टी दिवस, ग्राम रोजगार सहायक के विरुद्ध कार्यवाही के सीईओ बीना को प्रस्ताव भेजने हेतु किया जिला सीईओ ने निर्देशित किया
सागर 08 फरवरी 2021/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर डॉ. इक्षिक गढ़पाले के द्वारा सोमवार को सीएम हेल्पलाईन अंतर्गत समस्या संतुष्टि दिवस का आयोजन किया गया है जिनमें सागर जिले के अंतर्गत 11 विकासखण्ड की 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का चयन करते हुये शिकायतकर्ता को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के साथ समक्ष में बुलाकर उनकी समस्या का निराकरण किया उक्त 11 विकासखण्ड की शिकायतों में से जैसीनगर के ग्राम टेहराटेहरी के शिकायतकर्ता रोहित साहू शाहगढ़ के ग्राम सेमरा के शिकायतकर्ता मलखान पटैल बण्डा के ग्राम कुल्ल के शिकायतकर्ता श्रीराम गौतम राहतगढ के ग्राम मानकीसलैया के शिकायतकर्ता सौरभ देवरी के ग्राम महराजपुर की हल्लीबाई रजक की शिकायतों का मौके पर निराकरण करते हुये शिकायत को संतुष्टिपूर्वक बंद कराया गया। जनपद मालथौन रहली की शिकायतों में ग्राम में नामजद शिकायत नही पाया गया।
बीना जनपद के ग्राम पंचायत देवल की शिकायत पर शिकायतकर्ता आवेदक की मृत्यु हो जाने के बाद भी शिकायत निराकृत नहीं हुई, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक अनुपस्थित थे जिस पर ग्राम पंचायत सचिव के निलंबित करने के निर्देश जारी हुए रोजगार सहायक के विरुद्ध सीईओ बीना को निर्देशित किया कि सेवा समाप्ति के लिए प्रस्ताव भेजे सागर खुरई केसली जनपद में शिकायतकर्ता के कथन आनुसार मौके पर जांच कराने हेतु कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को करने हेतु निर्देशित किया गया। संतुष्टि दिवस मैं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के साथ हितग्राही कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं संबंधित उपयंत्री रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here