चिटफंड कंपनी की शिकायत हेतु शिविर का आयोजन,एडिशनल एसपी ने सुनी लोगो की समस्याएं
बण्डा,सागर । पुलिस थाना बण्डा द्वारा चिटफंड कंपनी की शिकायत हेतु शिविर स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित किया गया। शिविर में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा एसडीओपी उमरावसिंह थाना प्रभारी कमलसिंह ठाकुर मौजूद थे। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने शिविर के माध्यम से सभी लोगो की समस्याओ को सुनकर उनसे आवेदन लिए लोगो ने चिटफंड कंपनियों के खिलाफ आवेदन देते हुए कहाकि कंपनियो के द्वारा बहला फुसलाकर लाखों रूपए की राशि जमा करवाने के बाद उनकी समयावधि में नही दी गई । मीडिया से चर्चा करते हुए एडिशनल एसपी विक्रमसिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आज चिंटफड कंपनियो को लेकर शिविर का आयोजन किया गया शिविर में मुख्य सहारा पल्स कंपनियो के विरूद्ध शिकायते प्राप्त हुई है इन शिकायतो पर पूर्व से अपराध पंजीबद्ध है इसके अलावा यह भी फीडवेक लिया गया कि अन्य कौन सी कंपनिया अभी क्षेत्र में कार्यरत है। निवेशको की जो धन राशि गई हुई है वह जल्द ही लोगो को मिल जाये यह प्रयास हम लोगो का रहेगा।