भारत बंद को लेकर व्यापारिक संस्थानों का मिल रहा भरपूर समर्थन – संगठन
सागर । 26 फरवरी को कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एवं विभिन्न व्यापारिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा बाजार में भ्रमण के दौरान व्यापारियों को भरपूर समर्थन एवं सहयोग मिल रहा है। ज्ञातव्य हो कि जीएसटी की जटिलताओं को लेकर एवं ई कामर्स के विरोध में 26 फरवरी को भारत व्यापार बंद रहेगा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मलैया, जिला महासचिव अनिमेष शाह, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारी समिति सदस्य सुरेश होलानी, पंकज तिवारी, राकेश बजाज, अनिल चंदेरिया, सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू बम, संतोष सोनी, संदीप दिवाकर, महेश सोनी, सुनील बड़ोन्या, गोपाल सोनी, नया बाजार व्यापारी संघ से सचिन संतानी, सुरेश पिंजवानी, भीष्म राजपूत, मोहन सडानी, राजकुमार लहरवानी, व्यापारी संगठन से विभाष केशरवानी एवं शिखर कोठिया मौजूद थे। कैट के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन मालथौन ने बताया कि सागर जिले में समस्त व्यापारी गण 26 फरवरी को पूरे दिन जीएसटी के जटिल प्रावधानों एवं ई कामर्स के विरोध में अपना व्यापार बंद रखेंगे।
ख़बर गजेंद्र ठाकुर- 9302303212