6 माह का बच्चा हुआ था जिला अस्पताल से चोरी पुलिस ने ढूंढ निकाला..
सागर। जिला अस्पताल परिसर से एक महिला जो इलाज के चलते भर्ती थी का 6 माह का बच्चा चोरी हो गया था घटना के बाद जिला अस्पताल समेत पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिला पुलिस को हाई अलर्ट पर रख दिया गया एसपी अतुल सिंह और एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने मामलें की कमान सम्हाली और पुलिस के अलग अलग दल बनाये गए शहर के CCTV कैमरे खंगाले गए जिला अस्पताल से बस स्टैंड की ओर महिला बच्चे को लेकर जाती दिखी एएसपी कुशवाहा ने पुलिस टीम के साथ निजी दुकानों के भी कई जगह कैमरे खंगाले महिला गुलाबी साड़ी पहने थी पुलिस के पास बस कुछ ही सुराग थे उधर आईजी अनिल शर्मा और एसपी अतुल सिंह मामलें की पल पल की अपडेट ले रहे थे और डायरेक्शन देते दिखे महिला बच्चे को लेकर जिले के ही विनायका थाना अंतर्गत राख गांव में अपने घर पहुच गयी थी पुलिस भी सुराग लगाते लगाते उसके घर पहुच गयी विनायका थाना प्रभारी नीरज जैन घर पर नजर रखे थे सागर से महिला अधिकारी टीआई उपमा सिंह बल के साथ राख गांव निकल चुकी थी महिला बच्चे को घर मे छिपा रखी थी पुलिस ने बच्चे को दस्तयाब कर उक्त महिला को हिरासत में ले लिया और बच्चे को देर शाम तक सागर लाकर उसके माता पिता के हावले कर दिया गया,बच्चा पाकर माँ के आंसू झलक आये वह पल जब बच्चा उसके परिजनों के हावले किया गया परिजनों ने पुलिस का बारंबार आभार माना,माँ की खुसी का ठिकाना नही था वहीं पुलिस अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली ।