गजेंद्र ठाकुर✍️9302303212
सागर जिले में संचालित हो रहे आधार केंद्रों को जिला ई- गवर्नेंस सोसायटी के दिशा निर्देशों के अनुसार संचालित किए जाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं सहायक ई गवर्नेंस प्रबंधक को दिए हैं
कलेक्टर दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी के माध्यम से आधार पंजीयन केन्द्रों की स्थापना एवं संचालन के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिसमें आधार केन्द्रों की स्थापना के मुख्य उद्देश्य, संचालक हेतु योग्यता, आधार सुपरवाईजर, संचालक का चयन, आधार केन्द्रांे के स्थान हेतु मापदंड, आधार केंद्र के संचालन हेतु किया जाना वाला करारनामा, भुगतान प्रक्रिया एवं निगरानी एवं नियंत्रण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है। उपरोक्त दिशा-निर्देशों के परिपालन हेतु निम्नानुसार जिम्मेदारियाँ तय की गई।
जिसमें समस्त सहायक ई- गवर्नेंस प्रबन्धक प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में संबन्धित ब्लॉक, तहसील के आधार केन्द्रों का निरीक्षण कर संबन्धित अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार के अवलोकन, टीप पश्चात जिला कार्यालय कार्यालय ई- डिस्ट्रिक्ट शाखा को प्रेषित करेंगे। तत्पश्चात जिला कार्यालय से मासिक रिपोर्ट एमपीएसईडीसी भोपाल को प्रेषित की जावेगी।
आधार पंजीयन, अपडेशन केन्द्रों पर संबन्धित सहायक ई- गवर्नेंस प्रबन्धकों के नाम, मोबाइल नंबर एवं व्हाटसएप नंबर एक बड़े पोस्टर में अंकित किया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिससे आधार केन्द्रों पर आने वाले नागरिक पोस्टर पर दर्शित नंबर पर कॉल या व्हाटसएप के माध्यम से अपनी समस्या दर्ज करा पाएंगे। अवैध वसूली के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर दोनों पक्षों से बात करके समस्या का समाधान कराया जाए। समाधान न होने की स्थिति में समस्या एवं प्रतिवेदन से जिला कार्यालय को अवगत कराया जाए।
आधार केन्द्रों पर आधार सुपरवाईजर का फोटोग्राफ, नाम, आधार आईडी, मोबाईल नंबर एवं स्टेशन आईडी एक बड़े पोस्टर में चस्पा किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
समस्त सहायक ई- गवर्नेंस प्रबंधक यूआईडीएआई पोर्टल का नियमित अवलोकन करना सुनिश्चित करेंगे। विसंगति की स्थिति में जिला कार्यालय एवं एमपीएसईडीसी भोपाल को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि समस्त अनुविभागीय अधिकारी द्वारा आधार केन्द्रों का अवलोकन किया जावे एवं आधार केन्द्रों को संदर्भित पत्र अनुसार दिये गए मापदण्डों अनुसार स्थापित किया जाना सुनिश्चित किया जाये।