कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ की अनूठी पहल
स्कूलों में तैयार किए जा रहे किचन गार्डन
सागर//कलेक्टर दीपक सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ डा. इच्छित गढ़पाले के निर्देश पर लॉकडाउन के समय देवरी विकासखंड के प्राथमिक माध्यमिक शाला हर्रई प्राथमिक माध्यमिक शाला मढ़ पिपरिया व प्राथमिक माध्यमिक शाला पंडलपुर में किचन गार्डन तैयार किए गए। जिसमें लॉकडाउन के समय छात्रों के द्वारा स्वयं शाला में जाकर शाला बंद के समय भी स्कूल में कार्य किया गया और शासन से जो राशि 5000 हजार रुपये प्राप्त हुई थी उस राशि से किचन गार्डन तैयार किए गए । किचन गार्डन तैयार करने में बी ए सी अरुण दुबे वहां के प्रधानाध्यापक अशोक राजोरिया ,रामकिशोर श्रीवास्तव, जनशिक्षक राजकुमार लोधी, द्वारा निर्देशित किया गया एवं समय सीमा में तैयार कर अच्छा उत्पादन लिया जा रहा है । वर्तमान में जो भी सब्जी तैयार की गई है, वह छात्रों के द्वारा आपस में बांट ली जाती है । मढ़ पिपरिया माध्यमिक शाला में सबसे अधिक उत्पादन केला, गोभी का किया गया है । जिला पंचायत से मध्यान भोजन प्रभारी श्रीमती मुक्ता चतुर्वेदी ,व रजक मैडम के द्वारा निरीक्षण किया गया व सराहना की गई इसी प्रकार हर्रई में पालक मेथी की भाजी पत्ता गोभी एवं भट्टे का उत्पादन हुआ है देवरी बी आर सी श्री आर के असाटी के द्वारा इस कार्य की सराहना की गई एवं जिला पंचायत अधिकारियों का धन्यवाद दिया गया।