Wednesday, December 31, 2025

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021- अब गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध निगम द्वारा स्पॉट फाइन आज वसूले ₹5800

Published on

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत नगर निगम की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाते पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्व स्पाट फाइन कार्यवाही करते हुए 5 हजार 8 सौ रूपये की राशि वसूल की गई

सागर//स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार कि निर्देशानुसार शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिये नगर निगम के साथ विभिन्न सामाजिक, धार्मिक,व्यवसायिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा लगातार सहयोग किया जा रहा है साथ ही नगर निगम के अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन वार्डो में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के लिये समझाईस दी जा रही है, उसके बाबजूद भी कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान मुख्य मार्गो पर दुकानों से निकलने वाले कचरे को सार्वजनिक स्थानों पर फेंक देते है ऐसे लोगांे के विरूद्व नगर निगम द्वारा स्पाट फाईन की कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में खुरई रोड स्थित जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा होटलों एवं दुकानों का निरीक्षण किया और उनके द्वारा गंदगी फैलाते पाये जाने पर उनके विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई जिसमें होटल / दुकानदारों से चालान के रूप में 5 हजार 8 सौ रूपये की राशि वसूल की गई तथा उन्हें समझाईस दी गई कि वह स्वच्छता के प्रति जागरूकता का परिचय देते हुये अपने प्रतिष्ठानों में साफ सफाई रखें और अपनी होटलो / दुकानों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिनों में रखे और उसे कचरा गाड़ी में ही डाले साथ ही होटल से निकलने वाले पानी को सड़क पर न बहाये इसके अलावा दुकानों में सिंगल यूज पाॅलीथीन का उपयोग न करें अन्यथा ऐसा करते पाये जाने पर संबंधित प्रतिष्ठान के विरूद्व चालानी कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं नागरिकों से अनुरोध किया है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सागर को अच्छी रैंक दिलाने में नगर निगम का सहयोग करें तथा दुकानों से निकाले गये कचरे को डस्टबिन में रखें और प्रतिदिन कचरा गाड़ी को दें। उन्होने कहा कि नगर निगम एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा शहर को सुंदर बनाने के लिये जो भी रंगाई , पुताई दीवारों पर की गई है उस पर किसी भी प्रकार का विज्ञापन न लिखें और ना ही उन्हें गंदा करें अन्यथा संबंधित के विरूद्व स्पाट फाईन की कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान स्वच्दछत निरीक्षक श्री कुलदीप बाल्मीकि, बाबू मंछदर सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.

Latest articles

85 पैमानों पर परखी जाएगी जिलों की कार्यप्रणाली, कलेक्टर-एसपी के प्रदर्शन से तय होगी आगे की तैनाती

85 पैमानों पर परखी जाएगी जिलों की कार्यप्रणाली, कलेक्टर-एसपी के प्रदर्शन से तय होगी...

More like this

85 पैमानों पर परखी जाएगी जिलों की कार्यप्रणाली, कलेक्टर-एसपी के प्रदर्शन से तय होगी आगे की तैनाती

85 पैमानों पर परखी जाएगी जिलों की कार्यप्रणाली, कलेक्टर-एसपी के प्रदर्शन से तय होगी...

MP News: सट्टा किंग के अवैध साम्राज्य को प्रशासन ने पूरी तरह ध्वस्त किया

भोपाल।  प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में माफियाओं के...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।