सागर-बीना// मामला कल रात्रि 9:00 बजे बीना से विशेष पुलिस ईकाई की ज्योति तिवारी को किसी अनजान व्यक्ति द्वारा फोन पर सूचना दी गई कि दो छोटी बच्चियां जिनकी उम्र लगभग 4 साल या 5 साल है रेलवे स्टेशन के पास अकेली घूम रही है और बहुत अधिक डरी सहमी नजर आ रही हैं प्राथमिक तौर पर फोन पर ही फोनकर्ता से बोला गया कि उन दोनों बच्चियों को जीआरपी थाने ले जाने को बोला गया और सूचना तुरंत ही पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह को दी गयी कप्तान ने टीम रवाना करने के निर्देश दिए और विशेष किशोर इकाई की टीम तुरंत ही थाना चाइल्ड हेल्पलाइन स्टाफ के साथ रवाना हुए बीना जाकर देखा तो दोनों ही बच्चियां बहुत छोटी थी और बहुत सहमी हुई थी टीम ने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि वह दोनों भुसावल नागपुर के पास की रहने वाली है और ट्रेन में बैठकर यहां आ गई है साथ ही बताया कि उनके परिवार में सिर्फ उसकी मां है पिताजी नहीं है टीम ने बच्चियों से घर का पता पूछा तो वह कुछ भी बताने में असमर्थ थी और मां का नाम भी नहीं बता रही पा रही थी दोनों लडकिया अपने घर जाना चाहती हैं और विशेष किशोर इकाई की टीम ने भुसावल थाने एवं नागपुर थाने को सूचना दी कि अगर कोई जानकारी उनके बारे में पता चले तो तुरंत ही सागर की विशेष किशोर पुलिस इकाई को बताएं दोनों बच्चियों को बीना के सीडब्ल्यूसी के आदेश पर रात में ही आश्रम में रखवा दिया गया और कहा कि जब तक माता-पिता नहीं मिलते हैं यह हमारी निगरानी में रहेंगी वा इन बच्चियों की देखरेख आश्रम में होगी टीम में शामिल विशेष पुलिस इकाई ज्योति तिवारी मुकेश यादव चाइल्ड हेल्प लाइन से खेमराज पटेल सोनम रजक शामिल थे
ख़ास ख़बरें
- 19 / 07 : सागर में ट्रक ड्राइवर से मारपीट का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
- 18 / 07 : रेल्वे और सेतु निगम अधिकारियों के साथ किए गए आर.ओ.बी. निरीक्षण के दौरान सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने दिए गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध निर्माण के निर्देश
- 18 / 07 : रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विवि में ऑनलाइन एलिजिबिलिटी व माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू
- 18 / 07 : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन ने स्कूल का भ्रमण किया, बच्चो के हाल जाने
- 18 / 07 : कलेक्टर के निर्देश पर सड़को से गोवंश हटाने की कार्रवाई लगातार जारी
कल देर रात 2 नाबालिग लड़कियों को किया विशेष पुलिस इकाई और चाइल्ड लाइन ने रेस्क्यू रखवाया आश्रम में
KhabarKaAsar.com
Some Other News