चयनित शिक्षक संघ द्वारा आज सरकार सद्बुद्धि यज्ञ और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया

आज “चयनित शिक्षक संघ सागर” द्वारा शिक्षक भर्ती दो 2018 को शीघ्र पूर्ण करने हेतु बालाजी मंदिर परिसर धर्माश्री सागर में “सरकार सद्बुद्धि यज्ञ एवं सुंदरकांड पाठ” का आयोजन किया गया जिसमें श्री श्री 1008 श्री बालाजी महाराज से सरकार को सद्बुद्धि देने तथा शिक्षक भर्ती 2018 को शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई जिसमें चयनित शिक्षक संघ सागर के व राहतगढ़ जैसीनगर रहली गढ़ाकोटा बंडा से सदस्य उपस्थित हुए अंत में आगे की रणनीति और आंदोलन की रूपरेखा पर भी विचार विमर्श किया गया जैसा कि सभी को विदित है कि शिक्षक भर्ती दो हजार अट्ठारह जो 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्ण नहीं हो पाई है चयनित शिक्षक, माननीय मुख्यमंत्री व अन्य प्रभारी मंत्रियों विधायकों व सांसदों से विभिन्न माध्यमों ज्ञापन आदि के द्वारा कई बार अपनी मांग रख चुके हैं और अब आज उन्होंने सरकार सद्बुद्धि यज्ञ सुंदरकांड व शिक्षक भर्ती को पूर्ण करने के लिए ईश्वर के चरणों में अपना ज्ञापन निवेदित किया है ।

Scroll to Top