सागर विधायक व पुलिस अधीक्षक की विशेष उपस्थिति मे सडक सुरक्षा सप्ताह का किया गया शुभारंभ
सागर//आज दिनांक 20/01/21 को नगर विधायक शैलेन्द्र जैन एवं पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर सडक सुरक्षा सप्ताह की जागरूकता रैली को रवाना किया। कार्यक्रम मे यातायात पुलिस में पदस्थ टीआई रविन्द्र बागरी टीआई प्रशांत मिश्रा व नगर के समस्त थानों के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी साथ ही एनसीसी के कैडेट़स और नीरज जैन (सनमत रोड लाइन्स) ने सहभागिता की, रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुलिस लाइन में समाप्त हुई ज्ञात हो यातायात सप्ताह के दौरान सागर ट्रैफिक पुलिस विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रम चलाएगी जिसमें जनता को मुक्कड़ नाटक व मैराथन,जागरूकता रथ सामिल हैं ,यातायात डीएसपी संजय खरे ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार इस तरह के कार्यक्रम तो चलाये जाते हैं पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विशेष तौर पर अभियान के तहत विभिन्न सामाजिक संस्थानों के साथ मिलकर जनजागरूकता के आयोजन कराये जाते हैं ।।